Pulwama Revenge 2 Years: भारतीय जवानों ने ऐसे लिया था पुलवामा हमले का बदला, यह था बालाकोट का मुख्य केंद्र

Follow न्यूज्ड On  

Pulwama Revenge 2 years: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में 14 फरवरी 2019 को एक जोरदार धमाका हुआ था। इस धमाके की चपेट में हमारे केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के 78 जवान आ गए थे। आपको बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के आतंकियों ने विस्फोटकों से लदी एक गाड़ी से सीआरपीएफ जवानों (CRPF Jawan) की बस को टक्कर मारी थी। गाड़ी में 350 किलो की विस्फोटक सामग्री थी। धमाके में हमारे 40 जवान शहीद हुए थे।

धमाके के बाद पूरे भारत में शोक की लहर दौड़ गई थी। पुलवामा (Pulwama) हमले के बाद देश में गुस्सा था। लोगों का बस एक ही जवाब था कि बदला लो जिस तरह जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने अपनी कायरता दिखाई थी। उसके बदले के लिए देश में उबाल था। देश में एक तरफ गुस्से का उबाल था तो दूसरी ओर देशवासी गमगीन भी थे। देश के अलग-अलग राज्यों में वीर सपूतों को अंतिम श्रद्धांजलि दी गई। लेकिन हमले के सिर्फ 12 दिन बाद भारत के जवानों ने इस आतंकी हमले का बदला कुछ इस तरह लिया।

बनाई थी योजना पुलवामा हमले के अगले दिन से ही बदले की योजना बननी शुरू हो गई थी। जब एयरफोर्स के चीफ बीएस धनोआ ने एयरस्ट्राइक की योजना सरकार के सामने रखी थी। उन्होंने सरकार को अपनी योजना से अगले ही दिन अवगत करवाया और सरकार ने भी योजना पर अपनी मुहर लगा दी। जिसके बाद सर्विलांस का काम शुरू हो गया।

16 फरवरी से 20 फरवरी के बीच एलओसी के आसपास के इलाके में नजर रखी गई। एयरफोर्स के साथ-साथ दूसरी खुफिया एजेंसियों नें भी आतंकी संगठनों के ठिकानों की खबर जुटाई। जिसके बाद 22 फरवरी को नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल के द्वारा टारगेट की पुष्टि की गई और सरकार को इसकी खबर दी गई। उन्होंने सभी बिंदुओं पर गौर किया और सरकार को हमले के सभी विकल्पों की जानकारी दी। उसी दिन हमले के लिए मिशन को एक्टिवेट कर दिया गया।

22 से 24 फरवरी के बीच में एयरफोर्स नें अपने वन स्कॉड्रन टाइगर्स, सेवन स्कॉड्रन बैटल ऐक्सेज़ और मिराज स्कॉड्रन के 12 जेट को तैयार करवाया। 26 फरवरी को किया गया हमला 24 फरवरी को ट्रायल के बाद 26 फरवरी के दिन को हमले के लिए तय किया गया। फिर पाकिस्तान को खबर लगे बिना अंधेरी रात में सुबह 3 बजे बालाकोट में इंडियन एयरफोर्स के जेट ने बालाकोट के आतंकी ठिकानों पर हमला किया और उन ठिकानों का नामोनिशान मिटा दिया।

Share
Published by

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022