पंजाब में कांग्रेस को लगा झटका, सांसद शमशेर दूलो की पत्नी हरबंस कौर ‘आप’ में हुईं शामिल

Follow न्यूज्ड On  

लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के राज्‍यसभा सदस्‍य शमशेर सिंह दूलो की पत्नी व पूर्व मुख्‍य संसदीय सचिव ) हरबंस कौर दूलो मंगलवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने हरबंस कौर दूलो को फते‍हगढ़ साहिब से अपना प्रत्‍याशी घोषित कर दिया। आप ने इसके लिए बलजिंदर सिंह चौंदा का टिकट वापस ले लिया।

जालंधर प्रेस क्लब में ‘आप’ चुनाव प्रचार समिति के चेयरमैन और विधायक अमन अरोड़ा ने आप में शामिल कराया। इस माैके पर विधायक और किसान विंग के प्रधान कुलतार सिंह संधवां, विधायक और आप की एनआरआइ विंग के प्रधान जै किशन सिंह रोड़ी, जालंधर से लोक सभा उम्मीदवार जस्टिस जोरा सिंह, फतेहगढ़ साहिब से पहले घोषित ‘आप’ उम्मीदवार बलजिंदर सिंह चौंदा सहित कई नेता माैजूद थे।

अमन अरोड़ा ने कहा कि दूलो परिवार ने हमेशा दलितों, गरीबों और दबे-कुचले वर्ग के हकों के लिए कार्य किया और अत्‍याचार के खिलाफ आवाज बुलंद की। हरबंस कौर दूलो के पार्टी में आने से जहां पार्टी फतेहगढ़ साहिब सीट पर बड़ी जीत दर्ज करेगी, वहीं इसका पार्टी को पूरे पंजाब में फायदा मिलेगा।

अमन अरोड़ा ने बलजिंदर सिंह चौंदा की तरफ से अपना टिकट त्याग कर हरबंस कौर दूलो की झोली में डालने की प्रशंसा की। उन्‍होंने कहा कि इस कदम से न केवल ‘आप’ बल्कि सभी पार्टियों के नेताओं को सबक लेना चाहिए कि खुद से बड़ी पार्टी और पार्टी से बड़ा देश होता है।

गौरतलब है कि हरबंस कौर दूलो के आप मेें शामिल होने की चर्चा पिछले कई दिनों से चल रही थीं। हरबंस कौर दूलो ने कहा कि वह पार्टी की ओर से इतने बड़े मान सम्मान देने के लिए सदा आभारी रहेंगी और पार्टी व लोगों को पहले की तरह दिन रात समर्पित होकर कार्य करेंगी। एक सवाल के जवाब में हरबंस कौर दूलो ने कहा कि उन्होंने यह फैसला सरदार शमशेर सिंह दूलो से पूछ कर ही किया है। अपने बारे में दूलो साहिब खुद ही बता सकते हैं।’

इसके अलावा 2017 में तृणमूल कांग्रेस पार्टी के टिकट पर जालंधर सेंट्रल से विधानसभा चुनाव लड़ चुके तरणजीत सिंह सनी भी अपने समर्थकों के साथ ‘आप’ का दामन थाम लिया।

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022