‘पुर्नजन्म’ एथेंस इंटरनेशनल फिल्म एंड वीडियो फेस्टिवल के लिए चयनित

Follow न्यूज्ड On  

पटना, 12 मार्च (आईएएनएस)| बिहार के जाने माने लेखक व निर्देशक अमर ज्योति झा की लघु फिल्म पुनर्जन्म (रिबर्थ) एथेंस इंटरनेशनल फिल्म एंड वीडियो फेस्टिवल के लिए चयनित की गई है। इस फिल्म की स्क्रीनिंग आठ अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच अमेरिका के ओहियो में स्थित एथेंस में होगी। पटना के रहने वाले निर्देशक अमर ज्योति झा की इस फिल्म में मानव असंवेदनशीलता,झूठे आदर्शो और पाखंड को बखूबी दर्शाया गया है। फिल्म में झा ने अभिनय भी किया है।

वर्ष 2019 में 2,200 फिल्मों में से 41 देशों की 235 फिल्मों को ही विभिन्न श्रेणियों में स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है।

लीला फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्म इससे पहले जापान, कनाडा, चिली, लॉस एंजेलिस, पुणे, कोलकाता, इंग्लैंड, इटली, मुम्बई, स्पेन, बेंगलुरू, दिल्ली, तुर्की, मध्य प्रदेश, स्विट्जरलैंड एवं झारखंड के साथ देश और विदेश के विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव समेत कई फिल्म समारोह में दिखाई जा चुकी है।

अब तक इस फिल्म को देश और विदेश में सिनेमैटोग्राफी, अभिनय ,निर्देशन, एडिटिंग, प्रोडक्शन में 50 अवॉर्ड मिल चुके हैं।

झा ने फिल्म की चर्चा करते हुए मंगलवार को बताया, “यह मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाली फिल्म है। फिल्म की कहानी का पात्र एक भूखा व्यक्ति है जिसे अपने भोजन के लिए कई संघर्षो और पीड़ाओं से गुजरना पड़ता है। बूढ़े आदमी के अंतिम संस्कार में शामिल लोगों द्वारा फेंके जा रहे पैसों को चुन कर वह श्मशान तक पहुंच जाता है और वहां अपने भोजन की खोज में व्यस्त हो जाता है।”

बिहार की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्हें बड़ा मंच देने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि फिल्म का निर्माण केवल मुंबई में ही नहीं किया जा सकता। अगर अच्छी टीम हो और बेहतर संसाधन मुहैया कराया जाए तो बिहार में भी गुणवत्तापूर्ण फिल्मों का निर्माण किया जा सकता है।”

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022