राफेल सौदे की जेपीसी जांच की मांग करेगी कांग्रेस

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)| कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन वह राफेल सौदे की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने के लिए दबाव बनाएगी और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के दुरुपयोग का मुद्दा उठाएगी। संसद का शीतकालीन सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ सदस्य गुलाम नबी आजाद ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस पार्टी, सरकार द्वारा राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बनाने के लिए ‘जांच एजेंसियों के दुरुपयोग’ पर भी चर्चा की मांग करेगी।

इसके अलावा किसानों की समस्याओं, रुपये के मूल्य में गिरावट, पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतों में बढ़ोतरी, महिला सुरक्षा और ‘आरबीआई की स्वायत्तता में कमी’ पर भी चर्चा करेगी।

आजाद ने कहा, “हम लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि राफेल घोटाले की जेपीसी जांच होनी चाहिए, लेकिन सरकार यह फैसला लेने में विफल रही है। हमने फिर से जेपीसी के गठन का आग्रह किया है।”

आजाद ने कहा कि लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण है कि मतदाताओं का ईवीएम में विश्वास बना रहे।

उन्होंने कहा, “लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद से लोगों का ईवीएम में विश्वास खत्म हो गया है, क्योंकि सत्तारूढ़ पार्टी इसका गलत इस्तेमाल कर रही है। हाल के विधानसभा चुनावों में इसने सभी हदें पार कर दी। ईवीएम मशीनें घरों, होटलों, सड़क पर पाई गईं, उन्हें बिना सुरक्षा के बसों व जीपों में ले जाया गया।”

उन्होंने कहा, “इसे लेकर बड़ा संदेह है और सवाल है कि क्या चुनाव निष्पक्ष व स्वतंत्र तरीके से हो रहे हैं या सरकार की निगरानी में इन्हें आयोजित किया जा रहा है।”

उन्होंने कहा कि ईवीएम से जुड़ा मुद्दा लोकतंत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022