राजधानी दिल्ली का झंडेवालान मंदिर 40 हजार लोगों को करा रहा भोजन

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली , 17 मई (आईएएनएस)। देश मे लागू देशव्यापी बंदी के बीच श्रद्धालुओं के लिए मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा तो बंद हैं, लेकिन इस संकटकाल में भी राजधानी के मंदिर और गुरुद्वारे भूखे को भोजन कराकर मानवता की सेवा की मिसाल पेश कर रहे हैं।

ऐसा ही एक नजीर पेश कर रहा है राजधानी दिल्ली का झंडेवालान मंदिर। मंदिर प्रशासन बंदी के दौरान दिल्ली में फंसे प्रवासी को हर रोज पेटभर भोजन करवा रहा है। पहले मंदिर की तरफ से 10 हजार लोगों को खाना खिलाया जाता था, लेकिन अब 40 हजार फूड पैकेट्स बांटे जा रहे हैं।

झंडेवालान टेम्पल सोसाइटी के सचिव कुलभूषण आहूजा के मुताबिक, 25 मार्च से ही यहां भोजन उपलब्ध कराने का सिलसिला शुरू हो गया था। रविवार को सोसाइटी की तरफ से 40 हजार फूड पैकेट्स बांटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले मंदिर की ओर से हर रोज 10,000 पैकेट ही बांटे जा रहे थे। मांग के अनुसार धीरे-धीरे मंदिर प्रशासन ने पैकेट्स की संख्या बढ़ाने का फैसला किया। अप्रैल की शुरुआत से इस संख्या को बढ़ाकर 35,000 पैकेट प्रतिदिन कर दिया गया था, लेकिन अब मांग बढ़ने की वजह से इस संख्या को 40 हजार कर दिया गया है।

गौरतलब है कि मंदिर में 230 हलवाई और पैकर्स रोज अपनी सेवा दे रहे हैं। ये सभी खाना बनाने से लेकर उसकी पैकिंग तक का काम संभालते हैं। इसके अलावा 225 अन्य सेवादार और कामगार हैं जो इस नेक काम में मदद करते हैं। ये सभी इन पैकेट्स को कार्टनों में भरकर इसे सेवा भारती को सौंपते हैं। सेवा भारती इन खाने के पैकेट्स को दिल्ली के विभिन्न इलाकों में ले जाती है और वहां जरूरतमंदों को उपलब्ध कराती है।

झंडेवालान टेम्पल सोसायटी के इस प्रयास के लिए दिल्ली पुलिस ने भी अपने ही तरीके से आभार जताया और पूरे मंदिर की दिल्ली मध्य की बाइक सवार पुलिसकर्मियों ने परिक्रमा की और पुष्पवर्षा की। इस मौके पर टेम्पल सोसायटी को मध्य जिले के डीसीपी की ओर से सम्मानित भी किया गया।

–आईएएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022