राजस्थान चुनाव : कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर चलाए 2 अभियान

Follow न्यूज्ड On  

 जयपुर, 25 नवंबर (आईएएनएस)| राजस्थान के चुनावी रण में कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियां ताल ठोककर आमने-सामने हैं। भाजपा जहां दोबारा वापसी के लिए हर दांव चल रही है, वहीं कांग्रेस सोशल मीडिया पर मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रियाओं और प्रदेश में चल रही ‘एंटी इंकम्बेंसी’ का पूरा फायदा उठा रही है।

 इसी बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने रविवार को चुनावी रणनीति के तहत दो अभियानों की शुरुआत की। ‘विजयी भव राजस्थान’ और ‘झूठ पर चोट सच को वोट’ नामक दोनों अभियान चुनाव के अंतिम दिनों में कांग्रेस का आखिरी दांव है।

मीडिया से बातचीत में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि ‘विजयी भव राजस्थान’ और ‘झूठ पर चोट, सच को वोट’ अभियान कांग्रेस पार्टी के पहले से चल रहे अभियान ‘राजस्थान का रिपोर्ट कार्ड’ और ‘जन घोषणापत्र राजस्थान’ का विस्तार है, जो सोशल मीडिया और जमीनी स्तर पर सार्वजनिक भागीदारी और जुड़ाव के मद्देनजर काफी सफल रहे हैं।

सचिन ने बताया कि ‘विजयी भव राजस्थान’ एक सकारात्मक अभियान है, जो राजस्थान के लोगों द्वारा उनकी उत्साही मनोदशा को बताता है। उन्होंने इस मौके पर विजयी गीत भी लॉन्च किया जो इसी अभियान का हिस्सा है।

अपने दूसरे अभियान ‘झूठ पर चोट सच को वोट’ पर सचिन ने कहा, “यह अभियान राजस्थान के लोगों द्वारा उनकी मतदान शक्ति से भाजपा के घोषणाओं में किए हर झूठ और जुमलों पर अंतिम हमला होगा।”

बहरहाल, कांग्रेस का कहना है कि ये दोनों अभियान राजस्थान की जनता की वर्तमान मनोदशा के अनुरूप हैं। सोशल मीडिया पर कांग्रेस के अभियानों को मिल रही प्रतिक्रिया के बाद पार्टी राज्य में वापसी को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही है और मैदान में हर कदम पूरी तयारी के साथ रखती दिख रही है।

राज्य में सियासी पारा पूरे चढ़ाव पर है। राजस्थान विधानसभा चुनाव के इस रोचक मुकाबले में जनता का दिल जीतने में कौन-सी पार्टी बाजी मारेगी, यह तो समय ही बताएगा।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022