राजस्थान के 4 छात्र हुए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित

Follow न्यूज्ड On  

जयपुर, 26 जनवरी (आईएएनएस)। 32 बच्चों में से राजस्थान के चार छात्रों को उनकी असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कक्षा 11 के छात्र आनंद कुमार को स्कॉलैस्टिक उपलब्धि श्रेणी के तहत चुना गया था। वह जेईई-एडवांस्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

कक्षा 9 के अर्चित राहुल पाटिल को नवाचार के लिए सम्मानित किया गया। कक्षा 9 के अन्य दो छात्रों, अन्वेश शुभम प्रधान और अनुज जैन को उनकी विद्वतापूर्ण उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।

आनंद ने मैथमेटिक्स एसोसिएशन ऑफ अमेरिका को गणित में एक शोध पत्र प्रस्तुत किया था। वह अमेरिका के स्पिरिट ऑफ विवेकानंद 2020 में शीर्ष 14 छात्रों में शामिल थे। आनंद ने प्रयागराज में हरिश्चंद्र रिसर्च इंस्टीट्यूट से प्रोफेसर आर थंगादुरई के तहत अपना शोध पत्र पूरा किया और उनके शोध पत्र को स्विट्जरलैंड स्थित पत्रिकाओं में भी छापा गया है।

अर्चित राहुल पाटिल को लाइफसैविंग अल्ट्रा लो कॉस्ट सिलिकॉन डिवाइस पोस्टपार्टम हेमरेज कप विकसित करके नवाचार के लिए सम्मानित किया गया है। यह कप गर्भावस्था के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव को रोकता है। आइरिस और इंटेल ने उन्हें इस नवाचार के लिए सम्मानित भी किया है।

अनुज जैन ने अंतर्राष्ट्रीय अर्थ साइंस ओलंपियाड 2019 में रजत पदक जीता और प्रोग्रामिंग के लिए टोरंटो विश्वविद्यालय में लाया गया। वह अमेरिका में स्टैनफोर्ड प्री-कॉलेज अध्ययन के लिए चुने गए। एनटीएसई में चौथे स्थान पर रहते हुए, उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं।

अन्वेश शुभम प्रधान ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 400 से अधिक पदक और प्रमाण पत्र हासिल किए हैं। उन्होंने सिंगापुर और एशियन स्कूल मैथ्स ओलंपियाड में तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। उन्होंने थाईलैंड अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में स्वर्ण पदक भी जीता है।

–आईएएनएस

एवाईवी-एसकेपी

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022