PM मोदी को ‘विश्वप्रसिद्द’ अवार्ड मिलने पर राहुल ने कसा तंज, पतंजलि-रिपब्लिक टीवी को भी लपेटा

Follow न्यूज्ड On  

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘विश्वप्रसिद्द’ फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवार्ड से नवाजे जाने पर तंज के लहजे में बधाई दी है। मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि यह पुरस्कार इतना ज्यादा प्रसिद्ध है कि इसे देने वाली न तो कोई जूरी है, न ही पहले किसी को दिया गया है और अलीगढ़ की किसी अनसुनी कंपनी द्वारा बैक किया गया है। साथ ही उन्होंने बाबा रामदेव की पतंजलि और रिपब्लिक टीवी को इस अवार्ड का इवेंट पार्टनर बताया है।

बता दें कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवार्ड से नवाजा गया। नरेंद्र मोदी का चयन देश को उत्कृष्ट नेतृत्व प्रदान करने के लिए किया गया है। पीएमओ के अनुसार, यह अवार्ड ‘पीपुल, प्रॉफिट और प्लानेट’ की अवधारणा पर केंद्रित है।

पुरस्कार के साथ दिए गए प्रशस्तिपत्र में कहा गया है कि अथक ऊर्जा के साथ भारत के लिए उनकी नि:स्वार्थ सेवा की वजह से देश ने बेहतरीन आर्थिक, सामाजिक और प्रौद्योगिकीय विकास किया है। प्रशस्तिपत्र के मुताबिक, मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्वच्छ भारत जैसी पहलों से भारत विश्वभर में सबसे आकर्षक विनिर्माण एवं व्यापार केंद्रो में से एक के रूप में उभरा है।

प्रोफेसर फिलिप कोटलर नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी, केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में मार्केटिंग के प्रसिद्ध प्रोफेसर हैं। बीमारी की वजह से प्रोसेफर कोटलर ने अमेरिका के जॉर्जिया में इमोरी यूनिवर्सिटी के डॉ. जगदीश सेठ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवार्ड देने के लिए भेजा।

क्या है ये कोटलर अवार्ड?

कोटलर अवार्ड व्यक्तियों और कंपनियों के उदाहरणों को प्रोत्साहित करने और इसके साथ ही राष्ट्रीय उद्योग में आपसी कॉम्पटीशन को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। ये अवार्ड नए-नए लोगों को अपने साथ जोड़ने का मूल्य बताते हैं और अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से सफल बाजार प्रदर्शन प्राप्त करते हैं।
अवार्ड्स मार्केट के वातावरण के तेजी से परिवर्तन में सबसे लॉजिकल कामों की दिशा प्रस्तुत करने के लिए है, जो कि किसी भी महत्वपूर्ण गतिविधि से अधिक है।

कोटलर अवार्ड्स दुनिया भर में बिजनेस और मार्केटिंग मैनेजमेंट के क्षेत्र में सबसे बेहतरीन कामों को बढ़ावा देने के लिए बनाए गए हैं। कोटलर अवार्ड्स मार्केटिंग, कम्युनिकेशन और बिजनेस मैनेजमेंट में सबसे अच्छा काम करने वालों को मान्यता देता है। साथ ही यह काम करने वालों द्वारा रचनात्मकता और मौलिकता के बारे में जागरूकता बढ़ाएगा।

यह पुरस्कार नए स्टार्ट-अप और नए और अनोखे विचारों को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच के रूप में भी काम करता है, जिन्होंने बिजनेस के लिए नए मानकों को निर्धारित किया है, जबकि डिजिटलीकरण और 4थी औद्योगिक क्रांति के इस युग में जीतने की रणनीतियों पर प्रकाश डाला गया है। हर साल यह अवार्ड किसी देश के नेता को दिया जाएगा।


मोदी सरकार क्रूर, किसान अपनी तकलीफ भी नहीं बता सकते : राहुल

This post was last modified on January 15, 2019 8:15 AM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022