रांची : रामनवमी पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, जानें किन मार्गों पर नहीं होगी वाहनों की इंट्री

Follow न्यूज्ड On  

झारखंड की राजधानी रांची में 13 अप्रैल को रामनवमी की मुख्य शोभायात्रा और 12 अप्रैल की रात विभिन्न अखाड़ों से निकलने वाली झांकियों को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। शोभायात्रा के मार्गों पर सीसीटीवी लगाये गये हैं, ताकि शोभायात्रा पर निगरानी रखी जा सके। साथ ही ड्रोन कैमरे से भी भीड़ पर निगरानी रखी जायेगी। रांची शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में में लगभग 294 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से रांची को कुल 10 जोन में बांटकर 10 जोनल मजिस्ट्रेट की  प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसके अलावा 16 गश्ती दल बनाया गया है। शोभायात्रा को लेकर निर्धारित मार्ग के लिए सात मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। वहीं, 90 स्थानों पर 90 स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी रखे गये हैं।

जिला प्रशासन और रांची पुलिस की जानकारी के अनुसार 12 अप्रैल को झांकी निकालने से पूर्व दोपहर दो बजे से 13 अप्रैल तड़के चार बजे तक किशोरी यादव चौक से शहीद चौक तक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। रामनवमी की झांकी, शोभायात्रा और चैती दुर्गा पूजा विसर्जन शोभायात्रा के लिए रूट तय कर दिए गये हैं।

आपको बता दें कि इस दौरान नागाबाबा खटाल, जाकिर हुसैन पार्क, ग्वालाटोली, सुभाष चौक और रातू रोड चौक पर वाहनों का आवागमन नहीं होगा।

13 अप्रैल को रामनवमी के लिए निकलने वाली शोभायात्रा के मद्दे नजर सुबह आठ बजे से 14 अप्रैल तड़के चार बजे तक शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। जबकि, दोपहर दो बजे से शोभायात्रा समाप्ति तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश मेन रोड में वर्जित रहेगा।

शोभयात्रा का रूट

शोभायात्रा के दौरान मेन रोड, अपर बाजार, चर्च रोड में वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा। इस दौरान ट्रैफिक को देवेंद्र मांझी चौक से कडरू ओवरब्रिज भेजा जायेगा। कमिश्नर चौक से मेन रोड जाने वाले किसी भी प्रकार के वाहन का प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

सुरक्षा और भीड़ के मद्देनजर चैती दुर्गा पूजा विसर्जन शोभायात्रा के दिन 14 अप्रैल को सुबह आठ बजे से रात 12 बजे अथवा शोभायात्रा की समाप्ति तक शहर में सभी प्रकार के बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। इस दौरान सभी यात्री बसें तथा बड़े वाहनों का प्रवेश बूटी मोड़, पिस्का मोड़, खूंटी रोड तथा कांके रोड से यात्री बसों सहित बड़ी गाड़ियों का प्रवेश नागाबाबा खटाल क्षेत्र में वर्जित रहेगा।

शोभायात्रा के मुख्य मार्ग भूतहा तालाब से महावीर चौक, नागाबाबा खटाल से गौशाला, प्यादा टोली चौक होते हुए पुन: महावीर चौक, गांधी चौक, शहीद चौक से अलबर्ट एक्का चौक, एचबी रोड थड़पखना से लालपुर चौक होते हुए डंगरा टोली चौक, पुरुलिया रोड होते हुए सर्जना चौक से मेन रोड होते हुए पुन: अलबर्ट एक्का चौक तक उक्त सभी मार्गों से वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

आपातकालीन मार्ग

मेडिका व रिम्स से आने-जाने वाले एंबुलेंस या अन्य वाहन आपातकालीन स्थिति में करमटोली चौक व रणधीर वर्मा चौक (राजभवन के समीप) का उपयोग करेंगे। वहीं, एयरपोर्ट से आने-जानेवाले वाहन रातू रोड न्यू मार्केट चौक, सहजानंद चौक, अरगोड़ा चौक, बिरसा चौक होते हुए जायेंगे। रांची रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाले वाहन सर्कुलर रोड, कांटाटोली चौक, बहूबाजार चौक होते हुए जायेंगे।

लाइट, पानी और  वाच टावर की व्यवस्था

डीसी ने शहर में 35 स्थानों पर जेनरेटर की व्यवस्था करने को कहा है। इनमें 10 स्थानों पर विशेष रूप से फ्लड लाइट की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा नगर निगम को रामनवमी शोभायात्रा व चैती दुर्गा पूजा शोभायात्रा के लिए 53 स्थानों पर पानी की व्यवस्था करने को कहा है। रामनवमी  शोभायात्रा को लेकर अलबर्ट एक्का चौक, निवारणपुर, एकरा मसजिद, कर्बला चौक, युनूस चौक डोरंडा में वाच टावर बनाया जा रहा है।

आपको बता दें कि मुख्य शोभायात्रा की मॉनिटरिंग सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरा से की जायेगी। रामनवमी शांतिपूर्ण मनाने को लेकर पूर्व में राजधानी और आस-पास के थानों में शांति समिति की बैठक हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि विशेष शाखा भी राज्य के सभी जिलों में रामनवमी के दौरान सुरक्षा को लेकर अलर्ट कर चुकी है।

This post was last modified on April 12, 2019 11:51 AM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022