रेल सेवाएं आंशिक रूप से फिर से शुरू

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 1 जून (आईएएनएस)। कोरोनावायरस की रोकथाम के मद्देनजर 25 मार्च से लागू देशव्यापी लॉकडाउन के बाद अब रेल सेवाएं सोमवार से आंशिक रूप से फिर से खोल दी गई हैं। कई ट्रेनें समय सारिणी के अनुसार अपने गंतव्य के लिए रवाना हुईं।

मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, 1.45 लाख से अधिक यात्री सोमवार को यात्रा करने के लिए तैयार हैं। वाराणसी के लिए प्रस्थान करने वाली पहली ट्रेन छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस से महानगरी एक्सप्रेस रही, जो रात 12.10 बजे चली।

रेलवे ने 1 जून से 200 ट्रेनों की सेवाओं को आंशिक रूप से फिर से शुरू करने की घोषणा की है। सोमवार सुबह अहमदाबाद और मुंबई सेंट्रल के बीच कर्णावती एक्सप्रेस अहमदाबाद से सुबह 4.55 बजे रवाना हुई।

इसके बाद बेंगलुरु स्टेशन से बेंगलुरु-हुबली जन शताब्दी एक्सप्रेस सुबह 6 बजे 82 यात्रियों के साथ रवाना हुई। रेलवे के अनुसार, 160 यात्रियों ने ट्रेन के लिए टिकट बुक किया है और यशवंतपुर व तुमकुरु स्टेशनों पर आगे बोडिर्ंग होगी।

लगभग 26 लाख यात्रियों ने 1 से 30 जून तक एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (एआरपी) के लिए बुकिंग की है। हालांकि, रेलवे पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि कन्फर्म या आरएसी टिकट वाले यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी, जबकि वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

गौरतलब है कि रेलवे 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चला रहा है और अब तक 4 हजार ट्रेनों का परिचालन करने के साथ ही पूरे देश में 56 लाख यात्रियों को एक स्थान स दूसरे स्थान में ले जाने का कार्य कर चुका है। रेलवे 12 मई से विशेष वातानुकूलित ट्रेनों के 15 जोड़े का भी संचालन कर रहा है।

–आईएएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022