रेनो सिटी के-जेडई इलेक्ट्रिक हुई चीन में लॉन्च, भारत में भी जल्द लॉन्च होने की उम्मीद

Follow न्यूज्ड On  

रेनो ने अपनी सिटी के-जेडई इलेक्ट्रिक को लॉन्च कर दिया है। रेनो क्विड पर बेस्ड इलेक्ट्रिक कार से पर्दा चीन में आयोजित शंघाई मोटर शो-2019 में उठाया गया। जिसे इसी वर्ष बाजार में उतारने की बात कही जा रही है।

रेनो की इस कार में क्या है खास? बता दें कि सिटी के-ज़ेडई का व्हीलबेस भी क्विड के समान है। इसको 220 वोल्ट के घरेलू सॉकेट द्वारा चार्ज किया जा सकता है और इसे पूरा चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगेगा। इसके अलावा फास्ट चार्जिंग द्वारा 50 मिनट के भीतर इसे 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

बता दें कि रेनो ने अपनी सिटी के-ज़ेडई की प्राइज का अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। इसके कॉन्सेप्ट मॉडल की न्यू यूरोपियन ड्राइविंग साइकिल द्वारा अनुमानित रेंज 250 किलोमीटर बताई गई थी। उम्मीद की जा रही है कि यह कार सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर की दूरी तो तय कर ही लेगी।

सिटी के-जेडई में रिमोट फंक्शन वाली 8 इंच मल्टीफंक्शन टचस्क्रीन, ऑनलाइन नेविगेशन और स्मार्टफोन एप के ज़रिए रियल टाइम कार मॉनिटरिंग जैसे आधुनिक फीचर दिए गए हैं। रेनो इस कार में ईजी कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी जैसे ऑनलाइन एंटरटेनमेंट, 4जी वाई-फाई और स्मार्ट वॉइस रेक्ग्निशन जैसे फीचर भी देगी। बढ़ते प्रदूषण की मार से पैसेंजर को सुरक्षित रखने के लिए कार में पीएम2.5 सेंसर और एयर क्वालिटी कंट्रोल का फीचर दिया गया है। ये दोनों फीचर बाहर और अंदर की हवा की गुणवत्ता का मूल्यांकन करेंगे। सेंसर को जहां भी अच्छी गुणवत्ता वाली हवा मिलेगी वो उसे केबिन के अंदर पहुुंचा देगा। सिटी के-जेडई में रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे काम के फीचर भी दिए गए हैं।

सिटी के-जेडई का साइज़ क्विड के भारतीय वर्जन के समान है। इसमें रेगुलर क्विड के समान 300 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इस का व्हीलबेस 2423 मिलीमीटर का है जो कि क्विड पेट्रोल के मुकाबले केवल एक मिलीमीटर बड़ा है। रेनो की इस कार में 150 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है, जबकि रेगुलर क्विड का ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर है।

सिटी के-जेडई में एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप के साथ स्पिल्ट हैडलैंप दिए गए हैं। इन्हें बंपर से जुड़े मुख्य हैडलैंप के ऊपर पोजिशन किया गया है। इस का साइड वाला हिस्सा स्कवायर व्हील आर्क, डोर क्लेडिंग और रूफ रेल के साथ रेगुलर क्विड के समान नजर आता है। इसमें रेगुलर क्विड से हटकर ड्यूल-टोन अलॉय व्हील भी दिए गए हैं।

रेनो, सिटी के-जेडई का उत्पादन चीन में डॉन्गफेंग, निसान एवं मित्सुबिशी के साथ मिलकर कर रही है। सिटी के-जेडई को 2019 के आखिर तक चीन के बाज़ार में उतार दिया जाएगा, जिसके बाद कंपनी इसको यूरोपियन बाज़ार में पेश करेगी।

रेनो ने कहा है कि सिटी के-जेडई कंपनी का अंतराष्ट्रीय उत्पाद है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में कंपनी इसे भारतीय बाज़ार में भी पेश कर सकती है। सिटी के-जेडई रेनो के ‘ड्राइव द फ्यूचर’ नामक 6 वर्षीय बिजनेस प्लान का हिस्सा है जिसकी घोषणा कंपनी ने अक्टूबर 2017 में की थी।

इस योजना के तहत कंपनी ने भारत में निर्मित सीएमएफ-ए प्लेटफॉर्म का लाभ उठाने की बात कही थी। इस प्लेटफॉर्म पर चार नए मॉडल लॉन्च तैयार किए जाएंगे, जिनमें एक इलेक्ट्रिक कार शामिल है। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यह इलेक्ट्रिक कार सिटी के-जेडई हो सकती है। उम्मीद की जा रही है कि भारत में यह कार आने वाले कुछ सालों में लॉन्च हो सकती है। यहां इसका मुकाबला मारुति सुजुकी की वैगन-आर पर बेस्ड इलेक्ट्रिक कार से होगा। भारत में रेनो सिटी के-जेडई की प्राइस 10 लाख रुपए से नीचे रखी जा सकती है।

This post was last modified on April 22, 2019 11:43 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022