रणजी ट्रॉफी : ड्रॉ रहे ग्रुप-बी के सभी मैच

Follow न्यूज्ड On  

विशाखापत्तनम, 4 नवंबर (आईएएनएस)| रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी में खेले गए सभी चार मैचों के परिणाम नहीं निकल पाए और ये मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गए। इसमें आंध्र प्रदेश-पंजाब, केरल-हैदराबाद, तमिलनाडु-मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश-बंगाल के बीच मैच खेले गए।

डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में आंध्र प्रदेश और पंजाब के बीच मैच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने सनवीर सिंह (110) के शतक से पहली पारी में 414 रनों का स्कोर खड़ा किया।

इसके बदले में रिकी भुई (181) के शानदार प्रदर्शन के दम पर आंध्र प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 423 रनों का स्कोर बनाया। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक पंजाब ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट गंवाकर 102 रनों पर घोषित कर दी और इसी के साथ यह मैच ड्रॉ हो गया।

केरल ने कप्तान सचिन बेबी (147) और वसुदेवन जगदीश (113) के शतकों से सैंट जेवियर कॉलेज मैदान पर खेले गए ग्रुप-बी के एक अन्य मैच में छह विकेट के नुकसान पर 495 रनों का स्कोर बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी।

हैदराबाद अपनी पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 228 रन ही बनाए और इसके साथ ही इस मैच को ड्रॉ पर समाप्त कर दिया गया।

एनपीआर कॉलेज ग्राउंड पर तमिलनाडु और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया मैच भी ड्रॉ पर समाप्त हो गया। रजत पटिदार की ओर से 196 रनों की शतकीय पारी के दम पर मध्य प्रदेश ने 393 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

तमिलनाडु इस क्रम में चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट गंवाकर 236 रन बना पाई और इस मैच को ड्रॉ कर दिया गया। इसमें तमिलनाडु के लिए कप्तान बाबा इंद्रजीत ने सबसे अधिक 103 रन बनाए।

अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल ने कप्तान मनोज तिवारी (55) और अनुस्तुप गोस्वामी (52) के अर्धशतकों के साथ पहली पारी में 380 रन बनाए।

हिमाचल ने इसका करारा जवाब देते हुए अपनी पहली पारी में 324 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें अंकुश बैंस के 86 रनों ने अहम भूमिका निभाई।

बंगाल ने इसके बाद चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 203 रनों का स्कोर खड़ा किया और इसके साथ मैच को ड्रॉ करने की घोषणा कर दी गई।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022