रणजी ट्रॉफी : राजस्थान ने रोमांचक मुकाबले में 75 रनों से जीत दर्ज की

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)| राजस्थान ने जयपुर में खेले गए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी के एक रोमांचक मुकाबले में रविवार को जम्मू-कश्मीर को 75 रनों से शिकस्त दी। मेजबान टीम द्वारा दिए गए 395 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जम्मू-कश्मीर ने मैच के आखिरी दिन अपनी दूसरी पारी में 34/0 से आगे खेलते हुए शानदार शुरुआत की लेकिन वे मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाई।

कप्तान प्रवेज रसूल 110 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन उनकी पूरी टीम 319 रनों के कुल योग पर पवेलियन लौट गई। चेतन बिष्ट को मैच ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पहली पारी में 159 और दूसरी पारी में 23 रन बनाए।

दूसरी ओर हरियाणा और झारखंड को ड्रॉ से ही संतोष करना पड़ा। हरियाणा ने भुवनेश्वर में खेले गए मुकाबले में ओडिशा के खिलाफ ड्रॉ खेला। आखिरी दिन का खेल समाप्त होने तक ओडिशा ने अपनी दूसरी पारी में सात विकेट के नुकसान पर 267 रन बना लिए थे।

झारखंड ने रांची में असम के खिलाफ ड्रॉ खेला। असम चौथे दिन मेजबान टीम द्वारा दिए गए 277 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और दिन का खेल समाप्त होने तक उसने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 139 रन बना लिए थे।

अगरतला में खेले गए एक अन्य मुकाबले में त्रिपुरा ने सर्विसेस के खिलाफ ड्रॉ खेला। त्रिपुरा ने सर्विसेस को जीत के लिए 355 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में मेहमान टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022