रोजगार तलाश रहे 80 प्रतिशत भारतीय की राजनीति में दिलचस्पी : रिपोर्ट

Follow न्यूज्ड On  

बेंगलुरू, 3 अप्रैल (आईएएनएस)| भारत में रोजगार तलाश रहे 80 प्रतिशत युवा राजनीति में रुचि रखते हैं और अपना करियर राजनीतिक विश्लेषक, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक पत्रकार के तौर पर देख रहे हैं। प्रमुख जॉब साइट इंडीड ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है।

प्लेसमेंट कंपनी ने यहां एक बयान में कहा, “सर्वे में यह भी खुलासा हुआ है कि राजनीति में करियर बनाने वाली महिलाओं (12 प्रतिशत) की अपेक्षा पुरुष (21 प्रतिशत) ज्यादा इच्छुक हैं।”

11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर किए गए सर्वे में पाया गया कि 59 प्रतिशत मानते हैं कि राजनीति में करियर बनाने के लिए किसी को जनता के बीच बोलने तथा प्रस्तुति देने के गुण होने चाहिए, वहीं 53 प्रतिशत लोगों के अनुसार पूर्णकालिक नेता बनने के लिए किसी के अंदर नेतृत्व क्षमता और विरोधाभासी प्रबंधन कला का होना आवश्यक है।

सर्वे में 24 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने मुख्यधारा के राजनीतिक करियर को रुचिकर वहीं उनमें से 21 प्रतिशत राजनीतिक को करियर बनाने चाहते हैं वहीं राजनीतिक विश्लेषक (34 प्रतिशत), समाज सेवा के लिए राजकीय संगठन में काम करने और राजनीतिक पत्रकारिता जैसे राजनीति से संबंधित क्षेत्रों में काम कर राजनीति से जुड़ना चाहते हैं।

आधे उत्तरदाताओं ने कहा कि नेता बनने के लिए किसी को नेतृत्व क्षमता और विरोधाभासी प्रबंधन कला जरूरी है वहीं 49 प्रतिशत उत्तरदाताओं के अनुसार, नेता बनने के लिए श्रोताओं को समझने की जरूरत होती है।

बयान के अनुसार, “लगभग 37 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि राजनीति में काम करने के लिए आपके संकट प्रबंधन और समस्या सुलझाने का प्रबंधन होना जरूरी है, वहीं 47 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि विश्लेषणात्मक सोच का कौशल इसके लिए जरूरी है।”

इंडीड इंडिया के प्रबंध निदेशक शशि कुमार के अनुसार, “पिछली पीढ़ियों के विपरीत आज के युवा स्वयंसेवा, चैरिटी संस्थाओं को दान, स्थानीय व्यापारों को सहयोग करने और सामुदायिक प्रयासों के साथ-साथ सरकार को समाज की सहायता करने का मार्ग मानते हैं।”

उन्होंने कहा कि पारदर्शिता की मांग के साथ, युवा उल्लेखनीय प्रभाव डालने पर विश्वास करते हैं।

यह सर्वेक्षण 22-25 फरवरी को किया गया जिसमें देश भर के 22-36 आयुवर्ग के 1,201 युवाओं को शामिल किया गया।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022