रूसी विदेश मंत्री ने नागोर्नो-काराबाख युद्धविराम वक्तव्य पर सवाल को खारिज किया

Follow न्यूज्ड On  

मॉस्को, 22 नवंबर (आईएएनएस)। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने विवादित नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र के आसपास केंद्रित एक त्रिपक्षीय युद्धविराम के वक्तव्य पर संदेह को खारिज कर दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शनिवार को लावरोव ने एक ब्रीफिंग के दौरान कहा कि युद्धविराम बयान के क्रियान्वन से संबंधित मुद्दों पर आर्मेनियाई नेतृत्व के साथ बैठक में पूरी तरह से चर्चा हुई, जिसमें रूसी शांति मिशन के संचालन को सुनिश्चित करना और मानवीय कार्यो का संचालन करना शामिल है।

उन्होंने कहा, सभी ने स्वीकार किया कि यह कथन स्थिति के निपटान के लिए एकमात्र साधन है, जो कई सप्ताह पहले बहुत कठिन था।

लावरोव ने कहा, यह कहा गया था कि देश और विदेश दोनों में ही प्रयासों पर सवाल उठाना अस्वीकार करने योग्य हैं। उन्हंोने कहा कि रूस और आर्मेनिया ने बयान को बनाए रखने के लिए सब कुछ करने के अपने दृढ़ संकल्प की पुष्टि की।

युद्धविराम वक्तव्य पर 9 नवंबर को अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव, आर्मेनियाई प्रधानमंत्री निकोलस पशिनयान और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हस्ताक्षर किए, जिसमें तीनों पक्ष 10 नवंबर से शुरू नागोर्नो-काराबाखा क्षेत्र में पूर्ण युद्ध विराम पर सहमत हुए।

सहमति के अनुसार, रूस ने 1,960 सैनिकों के साथ एक सैन्य टुकड़ी तैनात की है जिसमें 90 बख्तरबंद कर्मी और 380 वाहन हैं।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022