रविशंकर प्रसाद ने ट्रोल होने के बाद बयान वापस लिया

Follow न्यूज्ड On  

 नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| देश में आर्थिक मंदी को नकारने के लिए सिनेमा बॉक्स-ऑफिस के संग्रह का हवाला देने को लेकर आलोचनाएं झेलने के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रविवार को अपना बयान वापस ले लिया और कहा कि उन्होंने यह टिप्पणी मुंबई में होने की वजह से की थी, जो भारत की फिल्म राजधानी है और लाखों लोगों को रोजगार प्रदान करती है और करों के जरिए विशेष योगदान देती है।

 मुंबई में शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में प्रसाद को आर्थिक मंदी पर टिप्पणी करने को कहा गया। मंत्री ने जवाब दिया, “मैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री था और मुझे फिल्मों का शौक है। फिल्में बड़ा कारोबार कर रही है। दो अक्टूबर को तीन फिल्में रिलीज हुईं और फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने मुझे बताया कि राष्ट्रीय अवकाश के दिन 120 करोड़ रुपये की कमाई हुई। 120 करोड़ रुपये की कमाई किसी ऐसे देश में ही होती है, जहां की अर्थव्यवस्था अच्छी हो।”

कांग्रेस ने इस टिप्पणी को असंवेदनशील करार दिया और कहा कि उन्हें विषय की पूरी जानकारी नहीं है। केंद्रीय मंत्री की इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बनाया जाने लगा। इस बयान को लेकर रविशंकर प्रसाद का नाम ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा।

रविशंकर प्रसाद ने रविवार को कहा, “एक संवेदनशील व्यक्ति होने के कारण मैं अपनी टिप्पणी वापस लेता हूं।”

लेकिन प्रसाद ने आरोप लगाया कि उनके बयान को तोड़ा-मरोड़ा गया है।

प्रसाद के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “कल मुंबई में की गई मेरी टिप्पणी तीन फिल्मों द्वारा एक दिन में की गई 120 करोड़ रुपये कमाई के बारे में थी, जो तथ्यात्मक रूप से सही बयान था। कमाई का यह आंकड़ा अबतक का सर्वोच्च है।”

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022