साई ने मांगी राष्ट्रीय कुश्ती के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन की रिपोर्ट

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने नोएडा में जारी राष्ट्रीय चैंपियनशिप के पहले दिन शनिवार को कोविड-19 प्रोटोकॉल के कथित उल्लंघन की खबरों के बाद रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) से इस सम्बंध में रिपोर्ट मांगी है।

शनिवार को कुश्ती की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की शुरुआत नोएडा के इंडोर स्टेडियम में हुई। इस दौरान हालांकि कहा गया कि खेल मंत्रालय द्वारा तय कोरोना प्रोटोकॉल नियमों का उल्लंघन किया गया।

साई ने एक बयान जारी करते हुए कहा, भारतीय खेल प्राधिकरण ने मीडिया रिपोटरें का संज्ञान लिया है, जिसमें कहा गया है कि 23 जनवरी को नोएडा स्टेडियम में आयोजित कुश्ती राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कोरोनो वायरस महामारी के बीच सामाजिक प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए सोशल डिस्टेंसिंग नॉर्म्स और अन्य प्रक्रियाओं का कथित तौर पर उल्लंघन किया गया था।

साई के महानिदेशक संदीप प्रधान ने कहा, हमने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया से बात करके यह मामला उठाया है और उन्हें कहा है कि प्रतियोगिताओं के लिए एसओपी का सख्ती से पालन किया जाना है। हमने कथित उल्लंघन से महासंघ से भी रिपोर्ट मांगी है। यह रिपोर्ट सोमवार को सौंपी जानी है। महासंघ ने प्रोटोकॉल के अनुपालन का आश्वासन दिया है।

साई ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) से यह भी अनुरोध किया है कि सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) को एथलीटों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के लिए कहें।

26 दिसंबर को, खेल मंत्रालय ने महामारी के बीच प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए आठ-पेज का मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी किया था, जिसमें यह रेखांकित किया गया था कि इवेंट्स का संचालन केंद्रीय मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार कड़ाई से किया जाना चाहिए।

–आईएएनएस

जेएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022