सांस्कृतिक विविधता हमे दूसरों से अलग करती है : भरतनाट्यम नृत्यांगना

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)| दुनियाभर में नृत्य प्रस्तुति दे चुकीं भरतनाट्यम नृत्यांगना रुक्मिणी चटर्जी का मानना है कि विविध संस्कृतियों के साथ परिचित होना “हमें दूसरों से अलग श्रेणी में खड़ा करता है।”

रुक्मिणी नृत्य महोत्सव ‘कनेक्शंस’ को क्यूरेट कर रही हैं, एक ऐसा महोत्सव जो फ्रेंच जैज संगीतकारों के साथ चीनी नर्तकियों को होस्ट करता है। यह कार्यक्रम इस सप्ताहांत आयोजित होगा।

तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन कला महोत्सव श्री राम सेंटर फॉर परफॉर्मिग आर्ट्स (एसआरसीपीए) में हो रहा है। यह रेमी पैनोसियन जैज ट्रियो और बीजिंग डांस अकेडमी के कलाकारों की मेजबानी कर रहा है।

मृणालिनी साराभाई से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली कोरियोग्राफर से दुनिया की परिवर्तित संस्कृतियों के बारे में पूछे जाने पर चटर्जी ने ईमेल के जरिए आईएएनएस को बताया, “आज हम लोगों के जीवन का इसे एक अनिवार्य हिस्सा होना चाहिए क्योंकि हम एक ज्ञान अर्थव्यवस्था और एक ग्लोबल विलेज में रहते हैं।”

25 साल पेरिस में रहीं चटर्जी ने कहा, “पिछले 28 वर्षों से मेरा कलात्मक मार्ग सीमाओं से परे एक ही मंच पर विभिन्न संस्कृतियों को एक साथ लाना और दुनिया भर से कलाकारों और कला प्रकारों को एकसाथ लाना है।”

उन्होंने कहा, “अन्य संस्कृतियों को जानना और समझना हमें अपनी सीमाओं को विस्तृत करने और वैश्विक स्थितियों, मनोविज्ञान, अर्थव्यवस्थाओं और कई अन्य क्षेत्र से निपटने में सक्षम बनाने के साथ दूसरों पर एक बड़ी बढ़त देता है।”

2014 में ‘कनेक्शंस’ फेस्टिवल के आगाज के बाद से वह ऐसे प्रदर्शनों का चयन कर रही हैं जो लोगों के दिल और दिमाग को छूते हैं।

‘कनेक्शंस’ महोत्सव यहां 14 अप्रैल को संपन्न होगा।

शो के टिकट ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडबल्यू डॉट बुकमाईशो डॉट कॉम’ पर खरीदे जा सकते हैं।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022