नवदीप सैनी के ‘ड्रीम डेब्यू’ के बाद बिशन सिंह बेदी, चेतन चौहान पर बरसे गौतम गंभीर

Follow न्यूज्ड On  

India vs West Indies 2019, 1st T20: तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) के पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बाद पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के सदस्य बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) और चेतन चौहान (Chetan Chauhan) पर निशाना साधा। सैनी ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

कथित तौर पर जब गंभीर (Gautam Gambhir) दिल्ली की रणजी टीम में सैनी (Navdeep Saini) को शामिल करना चाहते थे उस समय बेदी और चौहान उनके फैसले से सहमत नहीं थे। हालांकि, गंभीर अपने फैसले पर टिके रहे और सैनी ने दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया।

मैच के बाद गंभीर ने ट़्वीट किया, “भारत के लिए करियर की शुरुआत करने पर मुबारक हो नवदीप सैनी (Navdeep Saini)। गेंदबाजी शुरू करने से पहले ही तुम्हारे नाम दो विकेट-बिशन सिंह बेदी और चेतन चौहान। ऐसे खिलाड़ी को डेब्यू करते देख वे काफी परेशान होंगे। उन्होंने सैनी का क्रिकेटिंग करियर शुरू होने से पहले ही उसका शोक-संदेश लिख दिया था। शर्मनाक!”

नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने पहले ही मैच में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

आपको बता दें कि नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में एक मेडन सहित सिर्फ 17 रन देकर तीन विकेट लिए। नवदीप सैनी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया।

इस मैच में सैनी ने वेस्टइंडीज की पारी का आखिरी ओवर मेडन फेंका और नया रिकॉर्ड बना दिया। टी-20 इंटरनेशनल क्रि‍केट में पारी का आखिरी ओवर मेडन फेंकने वाले नवदीप सैनी (Navdeep Saini) पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। वर्ल्ड क्रिकेट में इससे पहले सिर्फ 3 और खिलाड़ि‍यों ने ऐसा कारनामा किया है। टी-20 इंटरनेशनल क्रि‍केट में इससे पहले न्‍यूजीलैंड के जीतन पटेल, पाकिस्‍तान के मोहम्‍मद आमिर और सिंगापुर के जनक प्रकाश ने पारी का आखिरी ओवर मेडन फेंका है।

IND vs WI 2nd T20: टी-20 सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, कब-कहाँ-कैसे देखें मैच

इसके अलावा नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट झटके। टी-20 में अपने डेब्यू मैच के पहले ही ओवर में दो विकेट लेने वाले सैनी दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले 2009 में प्रज्ञान ओझा ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने डेब्यू मैच के पहले ही ओवर में दो विकेट झटके थे। साथ ही, टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड जीतने वाले नवदीप सैनी छठे भारतीय खिलाड़ी हैं। नवदीप सैनी (Navdeep Saini) से पहले दिनेश कार्तिक, प्रज्ञान ओझा, एस बद्रीनाथ, अक्षर पटेल और बरिंदर सरां डेब्यू मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड जीत चुके हैं।

(इनपुट: आईएएनएस)

This post was last modified on August 4, 2019 3:17 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022