सैंटनर, लाथम की न्यूजीलैंड टीम में वापसी

Follow न्यूज्ड On  

वेलिंग्टन, 17 जनवरी (आईएएनएस)| बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मिशेल सैंटनर और विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम की न्यूजीलैंड वनडे टीम में वापसी हुई है। इन दोनों को भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के शुरुआती तीन मैचों के लिए टीम में चुना गया है। वहीं, हरफनमौला खिलाड़ी कोलिन डी ग्रांडहोम भी वनडे टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, सैंटनर घुटने की सर्जरी कराकर लौट रहे हैं तो वहीं लाथम और डी ग्रांडहोम को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में आराम दिया गया था।

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 टीम का हिस्सा रहे जिम्मी नीशाम और लेग स्पिनर को टॉड एस्ले को टीम से बाहर कर दिया है। इन दोनों को आखिरी के दो मैचों में मौका मिल सकता है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में शामिल किए गए डग ब्रैसवेल को टीम में बनाए रखा गया है। वह श्रीलंका के खिलाफ एक भी मैच नहीं खेले थे।

न्यूजीलैंड टीम के कोच गैरी स्टीड ने कहा, “हमारी दो प्राथमिकताएं भारत के खिलाफ होने वाली बड़ी सीरीज के लिए जीतने वाली टीम चुनना और इसी साल होने वाले विश्व कप के लिए ज्यादा से ज्यादा जानकारी एकत्रित करना है।”

उन्होंने कहा, “टॉम और कोलिन इस प्रारुप में अनुभवी खिलाड़ी हैं। वह टीम में अहम योगदान निभाएंगे। मिशेल और डग ने शुक्रवार को खेले गए टी-20 मैच में साबित किया है कि वह क्या करने में समर्थ हैं।”

सैंटनर ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में अपनी फिटनेस साबित की थी।

सीरीज का पहला वनडे 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा। 26 और 28 को दूसरा तथा तीसरा वनडे माउंट माउंगानुई में होगा।

पहले तीन वनडे के लिए न्यूजीलैंड टीम : केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रैंट बाउल्ट, डग ब्रैसवेल, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कोलिन मुनरो, हेनली निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022