किसान आंदोलन पर पहली बोले सलमान खान, जानिए क्या कहा

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली: किसान आंदोलन को लेकर एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। कई दिग्गज सितारों की ओर से सोशल मीडिया पर राय जाहिर किए जाने के बाद भी सलमान खान (Salman Khan) ने अब तक इस पर कुछ नहीं कहा था। लेकिन फोटोग्राफर्स के सवाल पर सलमान खान ने कहा कि किसान मूवमेंट को लेकर सबसे अच्छा हल निकाला जाना चाहिए।

एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान (Salman Khan) ने   कहा, ‘सही चीज होनी चाहिए। सबसे बेहतर निर्णय होना चाहिए और सबसे उदार फैसला होना चाहिए।’ फिलहाल अंतिम मूवी की शूटिंग में बिजी सलमान खान ने इस तरह पहली बार किसान आंदोलन पर अपनी राय जाहिर की है।

उनसे पहले विदेशी हस्तियों रिहाना, मिया खलीफा और ग्रेटा थनबर्ग की ओर से किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट के जवाब में कई भारतीय सिलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर एकता की अपील की थी। इन हस्तियों में अक्षय कुमार, अनुपम खेर, करण जौहर, एकता कपूर, अजय देवगन, सुरेश रैना, विराट कोहली, सचिन तेंडुलकर, हार्दिक पंड्या जैसे सितारे शामिल हैं।

सभी ने एक स्वर से कहा था कि भारत के आंतरिक मामले में किसी बाहरी को टिप्पणी का अधिकार नहीं दिया जा सकता है। इसके साथ ही सितारों ने भारत के एकजुट होने और किसानों के भारत की रीढ़ होने की बात दोहराई थी।

सुपर स्टार अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए कहा था,”भारत या भारतीय नीतियों के खिलाफ किसी भी झूठे प्रोपेगेंडा के चक्कर में न फंसे। इस समय हमे एकजुट होने की ज़रूरत है। बिना किसी अंदरूनी लड़ाई के अजय देवगन के इतने से ट्वीट के बाद पंजाबी सिंगर जैज धामी (Jazz Dhami) ने मर्यादाओं को लांघते हुए उनको ‘चमचा’ तक कह दिया। ”

अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘किसान भारत का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उनके मुद्दों के समाधान के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इसलिए एक सहमतिपूर्ण समाधान का समर्थन करें और मतभेद पैदा करने वाली ताकतों से सजग रहें।’ इसके साथ ही उन्होंने #IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda जैसे हैशटैग्स का भी इस्तेमाल किया था।

हालांकि अली फजल, गौहर खान, ऋचा चड्ढा समेत ऐसे भी कई सितारे हैं, जिन्होंने रिहाना की राय का समर्थन किया है। पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ ने तो रिहाना की राय का स्वागत करते हुए उनकी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर भी की थी।

This post was last modified on February 5, 2021 3:02 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022