Bhabi Ji Ghar Par Hain: अब घर पर नहीं रहेगी भाबीजी, सौम्या टंडन ने छोड़ा शो टीवी का सबसे फेमस शो

Follow न्यूज्ड On  

Bhabi Ji Ghar Par Hain: छोटे पर्दे के सबसे फेमस शो ‘भाबीजी घर पर है’ में गोरी मेम का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सौम्या टंडन ने आखिरकार शो छोड़ने का फैसला ले ही लिया हैं। दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने शो छोड़ने की पुष्टि कर दी है। सौम्या पिछले 5 साल से इस शो से जुड़ी थीं हालांकि अब वे इस सफर को आगे नहीं बढ़ाना चाहतीं।

कुछ सूत्रों का कहना है कि एक्ट्रेस ने बिग बॉस के लिए शो की वजह से ‘भाबीजी घर पर है’अलविदा कहा है। हालांकि एक्ट्रेस ने इस खबरों को भी महज अफवाह बताया है। सौम्या बताती हैं, “ये एक सोचा समझा निर्णय हैं। मैंने पांच साल इस शो को किया हैं और पांच साल ये किरदार निभाया है और मैं अपने आपको यही किरदार और पांच साल करते हुए नहीं देखती और ना देखना चाहती हूं।

बस यही वजह है कि मैं ये शो अब नहीं करना चाहती हूं। जितना मुझे इस किरदार को एक्सप्लोर करना था वो मैंने कर दिया और अब मैं चाहती हूं कि मैं अब अपने करियर में आगे बढूं। मैं आगे कुछ चैलेंजिंग प्रोजेक्ट्स करना चाहती हूं। इन दिनों अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर काफी अच्छा कंटेंट बन रहा हैं तो अब मैं चाहती हूं कि अपने करियर में कुछ और नया करूं।”

आपको बता दें कि सौम्या के शो छोड़ने की चर्चा पिछले काफी दिनों से चल रही थी। पहले कहा गया कि कोरोना वायरस के खतरे की वजह से सौम्या ये बड़ा फैसला ले रही हैं। इसी बीच अभिनेत्री का सैलरी कट और अपने को-स्टार से मनमुटाव भी कुछ वजह में से एक मानी जा रही थी। हालांकि सौम्या ने इन बातों को  कोरी अफवाह बताया।

सौम्या ने कहा, “जी नहीं, कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं हैं, कोई झगड़ा नहीं, कोई घाई में लेने वाला डिसीजन नहीं हैं। जितनी भी अफवाह आपने सुनी थी वो सभी पूरी तरह गलत हैं। ये बहुत ही सोचा समझा निर्णय हैं। इसका कोविड से भी कोई लेना देना नहीं है। सैलरी कट और बिग बॉस की बातें भी अफवाह हैं। वजह सिर्फ एक हैं कि मैं अब अपने आपको इस किरदार में आगे नहीं देखती हूं।”

सौम्या टंडन के गोरी मैम का किरदार छोड़ने के कारण अब शो निर्माता भी उनकी रिप्लेसमेंट में ढूंढने में जुट जाएंगे। कुछ समय पहले शैफाली जरिवाला का नाम भी शो में अनीता भाभी के लिए लिया जा रहा था। लेकिन इस पर किसी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।

This post was last modified on August 20, 2020 5:09 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022