सेंसेक्स 371 अंक चढ़ा, 9381 पर ठहरा निफ्टी (लीड-1)

Follow न्यूज्ड On  

मुंबई, 28 अप्रैल (अईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी के रूझानों के बीच सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 371.44 अंकों यानी 1.17 फीसदी की तेजी के साथ 32114.52 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 98.60 अंक यानी 1.06 फीसदी चढ़कर 9380.90 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 358.83 अंकों की बढ़त के साथ 32101.91 पर खुला और 32199.91 तक उछला जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 31661.34 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई)के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 107.50 अंकों की तेजी के साथ 9389.80 पर खुला और 9404.40 तक उछला जबकि निचला स्तर 9260. रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 93.19 अंकों यानी 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 11722.88 पर जबकि स्मॉल कैप सूचकांक 82.98 अंकों यानी 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 10862.54 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी जबकि 13 में गिरावट रही। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में इंडसइंड बैंक (15.11 फीसदी), बजाज फाइनेंस (9.04 फीसदी), एचडीएफसी (7.74 फीसदी), एक्सिस बैंक (6.61 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (3.44 फीसदी) शामिल रहे।

सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में सनफार्मा (3.27 फीसदी), एचसीएलटेक (2.38 फीसदी), नेस्लेइंडिया (2.15 फीसदी), एनटीपीसी (2.11 फीसदी) और भारती एयरटेल (1.79 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के विभिन्न सेक्टरों में सबसे ज्यादा वित्त के सूचकांक में 3.53 फीसदी और बैंक इंडेक्स में 2.94 फीसदी की तेजी दर्ज की गई जबकि हेल्थकेयर का सूचकांक 1.65 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ और टेलीकॉम में 1.40 फीसदी की गिरावट रही।

–आईएएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022