सफलता का कोई शॉटकर्ट नहीं : केरल के छोटा रफी

Follow न्यूज्ड On  

कोझिकोड (केरल), 22 सितंबर (आईएएनएस)। कोरोनाकाल की इस अनिश्चित घड़ी में प्रतिभाशाली युवक सौरभ किशन ने अपनी बेहतरीन आवाज से लोगों को कुछ हद तक राहत पहुंचाई है।

सौरभ पिछले लगभग एक महीने से इंटरनेट सनसनी बने हुए हैं। मोहम्मद रफी के गाने गाकर वह इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। लोगों पर सौरभ की आवाज का जादू कुछ इस कदर चला कि मशहूर उद्यमी आनंद महिंद्रा उन्हें ‘छोटा मोहम्मद रफी’ तक कहकर बुलाने लगे।

दरअसल, मोहम्मद रफी के लोकप्रिय गीत ‘तेरी आंखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है’ को सौरभ द्वारा पोस्ट किए जाने के बाद एकाएक लोगों की निगाहें उन पर जाकर टिक गईं।

23 वर्षीय सौरभ से जब आईएएनएस ने बात की, तो उन्होंने कहा, “रफी साहब की अपनी एक अलग विशिष्टता है और मैं चाहता हूं कि मेरी अपनी एक खासियत हो।”

दस साल की उम्र से ‘छोटा रफी’ के नाम से मशहूर सौरभ को वैसे किसी गायक की नकल उतारना बिल्कुल पसंद नहीं है। वह कहते हैं, “मेरा मानना है कि मेरी अपनी एक अलग आवाज है और महान मोहम्मद रफी संग तुलना किए जाने लायक मुझमें कुछ भी नहीं है। मैं अभी भी सीख रहा हूं और मुझे काफी लंबा सफर तय करना है।”

केरल के कोझिकोड में रहने वाले सौरभ न केवल रफी के गानों से प्रेरित हैं, बल्कि वह उनके व्यक्तित्व व इंसानियत से भी काफी प्रभावित हैं।

सौरभ का कहना है, “यह शायद इंसानों, खासकर जरूरतमंदों को समझने की उनकी काबिलियत है, जिसकी झलक उनके गानों में मिलती है। वह एक गजब के इंसान थे और उनकी दयालुता से संबंधित मैंने कई कहानियां भी सुन रखी हैं। रफी साहब ने संगीत की दुनिया में जिस मुकाम को हासिल किया है, मैं उसका एक कोना भी कभी नहीं छू सकता। मैं उनकी जिंदगी के हर एक पहलू से कुछ न कुछ सीखना चाहता हूं। मैं मेहनत कर रहा हूं और शायद इसी से रफी साहब की एक हल्की सी झलक मुझमें देखने को मिल रही है।”

–आईएएनएस

एएसएन/एसजीके

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022