शाह ने सेवा सप्ताह की शुरुआत की, प्लास्टिक के प्रयोग से बचने की सलाह (लीड-1)

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 14 सितम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन समारोह के तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को पार्टी के ‘सेवा सप्ताह’ का शुभारंभ किया और जनता से प्लास्टिक के उपयोग से बचने की अपील की। भाजपा के कार्यवाहक अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल और विजेंद्र गुप्ता के साथ शाह ने ‘सेवा सप्ताह’ अभियान के तहत यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में फर्श की सफाई की।

पार्टी नेताओं ने हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों से भी मुलाकात की।

शाह ने हिंदी में ट्वीट करते हुए कहा, “मैं देशवासियों से अपील करता हूँ कि 14 से 20 सितंबर 2019 तक चलने वाले इस ‘सेवा सप्ताह’ में ‘स्वच्छता ही सेवा, सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति, जल संरक्षण और संवर्धन’ के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाएं और इस अभियान में भागीदार बनें, और अपने सेवा कार्यों को ‘हैशटैग सेवा सप्ताह’ के साथ साझा करें।”

सफाई करने के बाद शाह ने मीडिया से कहा, “देशभर में भाजपा कार्यकर्ता आज से ‘सेवा सप्ताह’ मनाएंगे। हमारे प्रधानमंत्री ने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में समर्पित कर दिया है और गरीबों के लिए काम किया है।”

उन्होंने कहा, “इसलिए, उनका जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाना उपयुक्त है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है।

शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को देशभर में गरीबों के बीच जाकर और केंद्र सरकार के कामों की जानकारी देने के लिए कहा।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने शुक्रवार को कहा कि 14 सितंबर से 20 सितंबर को पार्टी देशभर में कई सामाजिक पहल शुरू करेगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने मोदी द्वारा किए गए सामाजिक कार्यो के प्रदर्शन के लिए कई प्रदर्शिनियां आयोजित करने की योजना बनाई है।

पार्टी नेताओं के अनुसार, मोदी के नेतृत्व में केंद्र के कार्यो का प्रदर्शन करने के लिए ये प्रदर्शिनियां सभी जिलों में भाजपा कार्यकर्ता आयोजित करेंगे।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022