भाबीजी घर पर हैं’ की ‘अनीता भाभी’ को क्या सच में रिप्लेस कर रही हैं शेफाली जरीवाला, इस एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई

Follow न्यूज्ड On  

टीवी सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ की एक्ट्रेस गौरी मैम यानी सौम्या टंडन ने शो छोड़ दिया है, ऐसी अफवाहें आजकल खूब चर्चा में हैं। दरअसल बुधवार सुबह ऐसी खबरें आईं कि ‘भाबीजी घर पर हैं’ सीरियल में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। पहले तो कहा गया कि सौम्‍या टंडन शो को गुडबाय बोलने वाली हैं।

फिर एक रिपोर्ट्स में कहा गया, ‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली शो का हिस्‍सा बनेंगी और वे ही सौम्‍या टंडन ही यानी ‘अनिता भाभी’ का किरदार निभाएंगी। यही नहीं, वह जल्‍द ही सीरियल की श‍ूटिंग भी शुरू करने वाली हैं। लेकिन शाम होते-होते ये खबर पस्त हो गई कि ऐसा कोई बदलाव होने जा रहा है।

स्‍पॉटबॉय’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सौम्‍या टंडन कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पहले शूट करने में हिचकिचा रही थीं। ऐसा इसलिए भी कि उनका बच्‍चा अभी छोटा है और वह उसके स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर चिंतित हैं। लेकिन उनके शो छोड़ने जैसी खबरें अफवाह हैं। सौम्‍या जल्‍द ही शूटिंग शुरू करने वाली हैं। वह हफ्ते के आख‍िर तक ‘भाबीजी घर पर हैं’ के सेट पर आ जाएंगी।

इस खबर पर स्पष्टीकरण देते हुए शेफाली जरीवाला के एक करीबी सोर्स ने बताया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। अब तक शेफाली जरीवाला को इस किरदार के लिए प्रोडक्शन हाउस से कोई भी बुलावा नहीं आया है। हां, अगर आगे चलकर उन्हें अनीता भाभी के किरदार के लिए अप्रोच किया जाएगा तो वह इस पर विचार जरूर करेंगी।

एक अन्य खबर के मुताबिक इस बारे में शेफाली जरीवाला से भी बात की गई। शेफाली ने ऐसी तमाम चर्चाओं को अफवाह करार दिया है। शेफाली ने कहा, ‘ऐसी सभी चर्चाएं झूठी हैं। मुझे नहीं पता मेरा नाम इसमें कहां से आ गया। मेरे साथ किसी मेकर या प्रोडक्‍शन हाउस की ऐसी कोई बात नहीं हुई है।’

आपको बता दें कि शेफाली जरीवाला छोटे पर्दे पर आख‍िरी बार ‘बिग बॉस 13’ में नजर आई थीं। टीवी पर वह ‘नच बलिए’ जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। हालांकि, उन्‍होंने अभी तक किसी सीरियल में एक्‍ट‍िंग नहीं की है। शेफाली बहुत जल्‍द मशहूर गायक मीका के साथ एक म्‍यूजिक वीडियो में नजर आएंगी।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022