शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी, 1.5 फीसदी से ज्यादा चढ़े सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)

Follow न्यूज्ड On  

मुंबई, 1 मार्च (आईएएनएस)। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से सोमवार को देश का शेयर बाजार गुलजार रहा। ऑटो, धातु समेत तमाम सेक्टरों में जोरदार लिवाली रही और बीते सप्ताह आई भारी गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त रिकवरी आई और सेंसेक्स 750 अंकों की उछाल के साथ 49,850 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 232 अंकों की छलांग लगाकर 14,762 पर ठहरा। उत्साहवर्धक वैश्विक संकेतों और बीते सप्ताह जारी जीडीपी के आंकड़ों से बाजार में बहार लौटी।

जानकार बताते हैं कि बांड बाजार ठंडा पड़ने से शेयर बाजार को सपोर्ट मिला और अमेरिका में वित्तीय प्रोत्साहन की उम्मीदों से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम में तेजी आई।

सेंसेक्स बीते सत्र से 749.85 अंकों यानी 1.53 फीसदी की तेजी के साथ 49,849.84 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 232.40 अंकों यानी 1.60 फीसदी की तेजी के साथ 14,761.55 पर ठहरा।

हालांकि, दिनभर के कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा और ऑटो, धातु समेत तमाम सेक्टरों में चौतरफा लिवाली से बाजार की रौनक बनी रही, लेकिन टेलीकॉम सेक्टर में बिकवाली का दबाव बना रहा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 647.72 अंकों की बढ़त के साथ 49,747.71 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 50,058.42 तक चढ़ा, जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 49,440.46 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 173.35 अंकों की तेजी के साथ 14,702.50 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 14,806.80 तक उछला, जबकि इसका निचला स्तर 14,638.55 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 291.68 अंकों यानी 1.46 फीसदी की तेजी के साथ 20,270.33 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक बीते सत्र से 323.74 अंकों यानी 1.61 की तेजी के साथ 20,479.09 पर ठहरा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में सिर्फ एक भारती एयरटेल (4.45 फीसदी) गिरावट के साथ बंद हुआ जबकि बाकी सभी 29 शेयरों में तेजी रही। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में पावरग्रिड (5.94 फीसदी), ओएनजीसी (5.40 फीसदी), अल्ट्राटेक सीमेंट (4.30 फीसदी),एशियन पेंट (3.76 फीसदी) और कोटक बैंक (3.53 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में सिर्फ एक टेलीकॉम सेक्टर का सूचकांक (3.41 फीसदी) गिरावट के साथ बंद हुआ। बाकी सभी 18 सेक्टरों के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में आधारभूत सामग्री (2.91 फीसदी), युटिलिटीज (2.49 फीसदी), ऑटो (2.32 फीसदी), धातु (2.08 फीसदी) और कंज्यूर डिस्क्रेशनरी गुड्स एंड सर्विसेज (2.07 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 3,555 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2,041 शेयरों में तेजी रही, जबकि 1,276 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के आखिर में 238 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

–आईएएनएस

पीएमजे/एएनएम

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022