शिवकुमार की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 4 सितम्बर (आईएएनएस)| कांग्रेस ने कर्नाटक के अपने वरिष्ठ नेता डी. के. शिवकुमार की गिरफ्तारी को राजनीतिक प्रतिशोध बताते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राजग सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि यह गिरफ्तारी आर्थिक मंदी के मुद्दों सहित अनुच्छेद-370 और एनआरसी सूची से लोगों का ध्यान हटाने के लिए कराई गई है। यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा, “राजनीतिक प्रतिशोध के इस क्रम में शिवकुमार की गिरफ्तारी एक ताजा मामला है।”

तिवारी ने कहा, “शिवकुमार का एकमात्र अपराध यह है कि उन्होंने गुजरात में कांग्रेस के उन विधायकों को संरक्षण प्रदान किया, जो 2017 में राज्यसभा चुनाव के दौरान भाजपा-राजग द्वारा अवैध तरीके से शामिल किए जा रहे थे।”

उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में भाजपा के किसी भी नेता पर किसी भी भ्रष्टाचार के आरोप में मुकदमा नहीं चला है।

धन शोधन मामले में पूछताछ के चार दिनों के बाद शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया था।

शिवकुमार हाल ही में गिरफ्तार होने वाले कांग्रेस के दूसरे नेता हैं। 20 अगस्त को, सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को गिरफ्तार किया था।

तिवारी ने आर्थिक मंदी पर सरकार की निंदा की। उन्होंने कहा, “आज आर्थिक विकास दर पांच फीसदी है, लेकिन केवल यही चिंता का कारण नहीं है। भारतीय अर्थव्यवस्था के मूल सिद्धांतों को तोड़ दिया जा रहा है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री का कहना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था के मूल तत्व मजबूत हैं और गृह मंत्री ने इस कथन को दोहराया है।

उन्होंने कहा, “लेकिन क्या कभी किसी ने वास्तव में सवाल किया है कि जब आप भारतीय अर्थव्यवस्था के मूल सिद्धांतों का उल्लेख करते हैं तो इसका क्या मतलब होता है।”

उन्होंने कहा, “हमारे सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का हिस्सा 14 फीसदी तक गिर गया है, जो भारत के 65 फीसदी लोगों को रोजगार और जीविका प्रदान करती है।”

उन्होंने कहा कि प्रमुख भारतीय उद्योग व विनिर्माण क्षेत्र केवल 2.1 फीसदी की दर से बढ़ रहे हैं, क्योंकि मांग में कमी आई हुई है।

तिवारी ने अनुच्छेद-370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने से कश्मीर पूरी तरह से बंद है और वहां एक अघोषित आपातकाल की स्थिति बन गई है, जहां नागरिक अधिकारों का अस्तित्व समाप्त हो गया है।

उन्होंने कहा कि कश्मीर एक ज्वालामुखी है, जो किसी भी दिन फट सकता है।

तिवारी ने नेशनल रजिस्टर फॉर सिटिजन (एनआरसी) की अंतिम सूची से असम में 19 लाख लोगों के बाहर हो जाने पर भी सरकार की आलोचना की।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022