शमी का खुलासा : टूटे हुए घुटने से खेला था 2015 विश्व कप

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने खुलासा किया है कि वह 2015 में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में हुए विश्व कप में घुटने में फ्रेक्च र के साथ खेले थे।

शमी ने पूर्व आलराउंडर इरफान पठान के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर बातचीत के दौरान कहा, ” 2015 के विश्व कप में मेरे घुटने में चोट लगी थी। मैच के बाद मैं ठीक से चल नहीं पा रहा था और इसके बाद मैंने पूरा टूर्नामेंट घुटने की चोट के साथ खेला। मैं यह विश्व कप केवल नितिन पटेल के भरोसे पर खेल पाया।”

उन्होंने कहा, ” टूर्नामेंट के पहले ही मैच में मेरा घुटना टूट गया था और घुटने तथा जांघ एक बराबर साइज के हो गए थे। डॉक्टर मेरे घुटने से रोज फ्लूइड निकालते थे। मुझे रोज तीन पेन किलर लेनी होती थी। ”

शमी ने 2015 विश्व कप में सात मैचों में 17 विकेट लिए थे। वह केवल उमेश यादव से पीछे थे, जिन्होंने उनसे एक मैच ज्यादा खेला था, जिन्होंने 18 विकेट लिए थे।

29 साल के शमी ने 2015 विश्व कप में चोट के बावजूद खेल पाने के लिए महेंद्र सिंह धोनी को श्रेय दिया।

उन्होंने कहा, ” सेमीफाइनल से पहले मैंने टीम साथियों से कहा कि मैं नहीं खेल पाउंगा, मुझे बहुत ज्यादा दर्द हो रहा है। मैंने टीम प्रबंधन से भी चर्चा की। माही भाई और टीम प्रबंधन ने भी मुझे आत्मविश्वास दिया। ”

भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा, ” मैंने मैच खेला और अपने पहले स्पैल में केवल 13 रन ही दिए। फिर मैंने माही भाई को कहा मैं ज्यादा समय तक गेंदबाजी नहीं कर पाऊंगा। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम पार्ट टाइम बॉलर नहीं बन सकते और उन्होंने मुझसे कहा कि आप 60 रन से ज्यादा मत देना। मैं इस तरह की स्थिति में पहले कभी नहीं था। कुछ ने तो कहा कि मेरा करियर खत्म है, लेकिन मैं अभी भी यहा हूं।”

–आईएएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022