श्रीलंका में 2 दिवसीय कर्फ्यू के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था

Follow न्यूज्ड On  

कोलंबो, 24 मई (आईएएनएस)। श्रीलंका में कोरोनावायरस महामारी के बीच लोगों को घरों से बाहर निकलने से रोकने के लिए दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू लगाने के कारण रविवार को देश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि पुलिस के मुताबिक, देशभर में करीब 1,000 रोड ब्लॉक लगाए गए हैं, जिसे पुलिस अधिकारी देखेंगे और शिफ्ट के आधार पर दिन के 24 घंटे इनकी तैनाती होगी।

आर्थिक गतिविधियां बहाल करने के लिए कर्फ्यू मंगलवार सुबह पांच बजे से हटा लिया जाएगा।

श्रीलंका में महामारी ने अब तक 1,000 लोगों को संक्रमित किया है और नौ लोगों की मौत हुई है।

पुलिस ने कहा कि रविवार और सोमवार को सड़कों पर सभी वाहनों और लोगों की कड़ाई से जांच की जाएगी और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा।

इसके अलावा, पुलिस ने अल्पसंख्यक मुसलमानों से रविवार को श्रीलंका में ईद-उल-फितर का त्योहार घर पर ही मनाने का आग्रह किया है और सार्वजनिक रूप से इकट्ठा होने से बचने की अपील की है।

पुलिस ने कहा, “जो कोई भी नियम तोड़ते हुए पकड़ा जाएगा, उसे संगरोध कानून तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया जाएगा।”

सरकारी सूचना विभाग ने एक बयान में कहा कि राजधानी कोलंबो और गम्पहा के बाहरी इलाके में 24 मार्च से लगा कर्फ्यू 26 मई को हटा लिया जाएगा क्योंकि कोविड-19 का प्रसार देश में सीमित हो गया है।

26 मई से कर्फ्यू श्रीलंका में, सभी जिलों में रात 10 बजे से रोजाना सुबह 4 बजे तक प्रभावी होगा।

सरकार ने कहा कि कर्फ्यू हटाए जाने के बाद आर्थिक गतिविधियां सामान्य रूप से फिर से शुरू हो जाएंगी, लेकिन सख्त स्वास्थ्य दिशानिर्देशों के अनुपालन को बनाए रखने की आवश्यकता होगी।

–आईएएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022