श्रीलंका में चक्रवाती तूफान बुरेवी के भारी बारिश के साथ धमकने की आशंका

Follow न्यूज्ड On  

कोलंबो, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। श्रीलंका के मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को कहा कि चक्रवाती तूफान बुरेवी के देर शाम देश के पूर्वी तट पर दस्तक देने की आशंका है, जिससे देश में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मौसम विभाग ने एक अर्जेट अपडेट में कहा कि चक्रवाती तूफान पूर्वी तट पर शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक के बीच (स्थानीय समयानुसार ), आ सकता है और इस्से बाढ़ आने और भारी नुकसान की आशंका है।

आपदा प्रबंधन राज्यमंत्री चमल राजपक्षे ने संसद को सूचित किया कि जिन क्षेत्रों में चक्रवात के प्रकोप की आशंका है, वहां रहने वाले समुदायों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है और अगली नोटिस तक पूर्वी तट समुद्र में मछली पकड़ने और नेवल गतिविधियों से बचने के निर्देश दिए गए हैं।

मौसम खराब होने के कारण पूर्वी प्रांत के स्कूल बंद थे और शुक्रवार तक बंद रहेंगे।

राजपक्षे ने कहा कि जहां चक्रवात के ज्यादा प्रभावति करने की आशंका है, वहां के जिला सचिवों को 10 लाख रुपये का आवंटन किया गया है, ताकि वे प्रभावित लोगों को भोजन और आश्रय सहित आवश्यक सेवाएं उपलब्ध करा सकें।

आपदा प्रबंधन टीमों ने बुधवार सुबह तक निचले इलाकों में रहने वालों को सुरक्षित क्षेत्रों में चले जाने के लिए सूचित कर दिया था, क्योंकि भारी बारिश के कारण बाढ़ की आशंका है।

मौसम विभाग ने बुरेवी के आने के पहले सात प्रांतों के लिए रेड अलर्ट जारी किया, जिनमें राजधानी कोलंबो का क्षेत्र भी शामिल है।

इन प्रांतों के लिए बुधवार और गुरुवार के लिए एक गंभीर मौसम की चेतावनी जारी की गई थी, जिसके दौरान बुरेवी के भारत के तमिलनाडु की ओर बढ़ने की आशंका है।

–आईएएनएस

वीएवी/एसजीके

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022