श्रीसंत पर प्रतिबंध हटने से परिवार में खुशी का माहौल

Follow न्यूज्ड On  

 कोच्चि/नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस)| सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस. श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटा दिया और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से उनकी सजा पर पुनर्विचार करने के लिए कहा। श्रीसंत पर से प्रतिबंध हटने के बाद उनके परिवार वालों ने इस पर खुशी जाहिर की है। श्रीसंत पर फैसला आने से पहले उनकी पत्नी भुनवेश्वरी ने अपनी बेटियों के साथ कोच्चि के पास दो मंदिरों में पूजा अर्चना की।

भुवनेश्वरी ने घर के बाहर मीडिया से कहा, “आखिरकार उन्हें न्याय मिल ही गया। हम यह भी चाहते हैं कि बीसीसीआई उन्हें खेलने की इजाजत दे। हम उन सब का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जिन्होंने हमारी मदद की। उनकी अभी भी खेलने की इच्छा है और वह खुद को फिट रख रहे हैं।”

श्रीसंत की मां सवित्री देवी ने कहा कि यह मामला शुरू होने के बाद से ही वह अपने बेटे को परेशान देखती रही हैं।

उन्होंने कहा, “हम भगवान के बहुत शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने उन्हें राहत दी है। मैंने पांच साल से अधिक समय तक उन्हें परेशान देखा है।”

श्रीसंत को अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण के साथ 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

सर्वोच्च अदालत ने तेज गेंदबाज को राहत देते हुए उन पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटा दिया और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ ने बीसीसीआई से श्रीसंत को दी सजा पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है।

शीर्ष अदालत ने हालांकि कहा कि श्रीसंत मैच फिक्सिंग व सट्टे के दोषी हैं।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022