श्याओमी रेडमी नोट 6 प्रो भारत में लॉन्च

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)| चीन की हैंडसेट निर्माता श्याओमी ने गुरुवार को रेडमी नोट 6 प्रो भारतीय बाजार में लॉन्च किया, जिसके 4जीबी प्लस 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 6जीबी प्लस 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है।

यह मी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट और मी होम पर 23 नवंबर को ब्लैक फ्राइडे सेल में डिस्काउंट पर उपलब्ध होगा, जिसमें इसका 4जीबी प्लस 64 जीबी वेरिएंट 12,999 रुपये तथा 6जीबी प्लस 64 जीबी वेरिएंट 14,999 रुपये में मिलेगा।

श्याओमी इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी अनुज शर्मा ने कहा, “रेडमी नोट 6 प्रो, रेडमी नोट 5 प्रो का सार्थक अपग्रेड है और हमें उम्मीद है कि मी के फैन्स वास्तव में श्याओमी के एक अभिनव उत्पाद का आनंद उठा पाएंगे।”

रेडमी नोट 6 प्रो में 6.26 इंच का एफएचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले के साथ 19:9 एसपैक्ट रेशियो तथा कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।

इसका फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल का एक ड्युअल कैमरा है तथा रीयर कैमरा 1.4यूएम पिक्सल्स के साथ 12 मेगापिक्सल प्लस 5 मेगापिक्सल का ड्युअल कैमरा है।

रेडमी नोट 6 प्रो में एंड्रायड 8 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित कंपनी का मीयूआई 10 स्किन दिया गया है।

इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो ‘क्विक चार्ज 3.0’ को सपोर्ट करता है।

ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान दोनों ही वेरिएंट पर एचडीएफसी क्रेडिट और डेबिट कार्ट या ईएमआई से खरीदारी करने पर 500 रुपये की छूट मिलेगी।
 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022