सीपीईसी के तहत बनी पाक की ऑरेंज लाइन मेट्रो ट्रेन परियोजना पूरी

Follow न्यूज्ड On  

इस्लामाबाद, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के तहत लाहौर में चल रही ऑरेंज लाइन मेट्रो ट्रेन परियोजना पूरी हो गई है और इसे पाकिस्तानी पक्ष को सौंप भी दिया गया है। परियोजना पूरी होने की अधिकारिक घोषणा कर दी गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सीपीईसी द्वारा बनाई गई यह ऑरेंज लाइन मेट्रो ट्रेन पाकिस्तान की बड़े पैमाने पर तैयार की गई पहली अर्बन ट्रांजिट ट्रेन सर्विस है। इसका निर्माण चाइना स्टेट रेलवे ग्रुप कंपनी लिमिटेड और चाइना नॉर्थ इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन ने किया है।

लगभग 1.6 अरब डॉलर के कुल निवेश वाली इस ऑरेंज लाइन परियोजना का निर्माण सितंबर, 2015 में शुरू हुआ था। अब जल्द ही इस परियोजना के कमर्शियल ऑपरेशन शुरू होने की उम्मीद है।

ऑरेंज लाइन परियोजना के कार्यकारी उप महाप्रबंधक वांग यूनलिन ने मीडिया को बताया कि कोविड-19 महामारी के बाद भी परियोजना सफलतापूर्वक पूरी की गई और उसे पाकिस्तान को सौंप भी दिया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि परियोजना के निर्माण के दौरान 2,000 से अधिक स्थानीय लोगों को काम पर रखा गया था। वहीं अब इसका कमर्शियल ऑपरेशन शुरू होने पर स्थानीय लोगों को यात्रा में बहुत आसानी होगी।

ऑरेंज लाइन परियोजना की लंबाई 25.58 किमी है और इसमें 26 स्टेशन हैं जिनमें 24 एलिवेटेड है और 2 भूमिगत हैं। यह मेट्रो ट्रेन सर्विस लाहौर के कई घनी आबादी वाले क्षेत्रों को जोड़ती है।

ट्रेनों के कुल 27 सेटों का इस्तेमाल होगा, जो शुरुआती चरण में रोजाना ढाई लाख यात्रियों को अपनी सेवाएं देंगी।

–आईएएनएस

एसडीजे/एसजीके

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022