सज्जन को सजा से सिखों को मिला न्याय : विहिप

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)| सिखों की हत्या में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा दी गई सजा का विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने स्वागत किया है। विहिप के अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव डॉ. सुरेंद्र जैन ने सोमवार को एक प्रेस वक्तव्य में कहा कि स्वतंत्र भारत के सबसे बड़े नरसंहार के दोषी खुलेआम घूम रहे हों और पीड़ितों के स्वजन खून के आंसू बहाते हुए न्याय पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हों, भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ।

जैन ने कहा कि ‘मामले में मूल दोषी अभी भी बचे हुए हैं, लेकिन सज्जन कुमार को उम्र कैद की सजा मिलने पर गत 34 वर्षों से सिख समाज के रिसते हुए घावों पर कुछ मरहम तो लगेगा ही, ऐसा हमारा विश्वास है।’

उन्होंने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है। न्याय का बाकी हिस्सा तो अभी शेष है। हमें पूर्ण विश्वास है कि इस नरसंहार के सभी दोषी पकड़े जाएंगे और उन्हें कठोरतम सजा दी जाएगी, जिससे कोई और अपनी सत्ता का दुरुपयोग करके मासूम जनता का नरसंहार न कर सके।

उन्होंने कहा कि पिछले 34 सालों से सिख समाज न्याय पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा था और सत्ताधीश पीड़ितों को न्याय दिलाने की बजाय आरोपियों को ही बचाने में व्यस्त रहे।

सुरेंद्र जैन ने कहा कि इस निर्णय से देश की न्याय व्यवस्था व सरकारों पर, सिख समाज का विश्वास बहाल होगा और उन्हें यकीन हुआ होगा कि अब बाकी दोषियों के भी दिन थोड़े ही रह गए हैं। दूसरे दोषियों को भी बहुत जल्द ही कटघरे में खड़ा करके दंड दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, “यह सब जानते हैं कि उस समय के सत्ता के शिखर पर बैठे कांग्रेस नेता इस बर्बर नरसंहार के सूत्रधार थे और इसीलिए वे हत्यारों को बचाने का षड्यंत्र कर रहे थे। हमें उम्मीद है कि अब वे सूत्रधार और बचाने वाले भी जल्द ही कानून के दायरे में ले आएंगे और उन्हें ऐसी सजा मिलेगी जो निरपराध सिख समाज के जख्मों को भर सके।”

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022