स्मृति दिवस पर दिल्ली पुलिस ने शहीद कर्मियों को दी श्रद्धांजलि

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने 1 सितंबर, 2019 से 31 अगस्त, 2020 के बीच ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले कर्मियों की याद में बुधवार को एक स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया।

परेड का आयोजन न्यू पुलिस लाइंस ग्राउंड, किंग्सवे कैंप में किया गया था। दिल्ली के पुलिस आयुक्त एस.एन. श्रीवास्तव ने 11 शहीदों का नाम लिया।

भारत में कुल 264 पुलिसकर्मी सेवा के दौरान शहीद हुए हैं, इनमें दिल्ली पुलिस के 11 कर्मी शामिल हैं।

दिल्ली पुलिस के ग्यारह अधिकारी और कर्मी, एसीपी संकेत कौशिक (यातायात), एएसआई लाल मान सिंह शिशोदिया (पीसीआर), एएसआई रघुबीर सिंह (नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट), एएसआई जाकिर हुसैन (नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट), एएसआई महावीर (यातायात), एचसी अमर सिंह मीणा (साउथ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट), एचसी रतन लाल (नॉर्थ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट), एचसी विजय पाल (ईस्ट डिस्ट्रिक्ट), एचसी वजीर सिंह (पीसीआर), एचसी विजय सिंह (आउटर-नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट) और सीटी. विकाश कुमार (आउटर-नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट) शामिल हैं, जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों को देश पर निछावर कर दिया।

सेवानिवृत्त पुलिस आयुक्त टी.आर. कक्कर और डॉ. के.के. पॉल, विशेष आयुक्त आर.के. शर्मा, डॉ. आदित्य आर्य, डॉ. यू.एन.बी. राव, सुश्री विमला मेहरा और पी.के. भारद्वाज और दिल्ली पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 61 साल पहले इसी दिन 21 अक्टूबर 1959 को राष्ट्र की सुरक्षा के लिए लद्दाख में तैनात रहे भारतीय पुलिसकर्मियों की एक छोटी टुकड़ी पर अचानक बड़ी संख्या में चीनी सैनिकों ने घात लगाकर हमला कर दिया था। वे पहाड़ों में छिपे हुए थे।

उन्होंने आगे कहा, “हमले के दौरान 10 भारतीय पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। तब से इन बहादुर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए हम उन्हें इस दिन को याद करते हैं। इसके साथ ही, हम उन सभी बहादुर कर्मियों को भी श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने पिछले साल राष्ट्र की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी थी।”

–आईएएनएस

एमएनएस/एसजीके

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022