मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा- PM मोदी के रिटायर होने के बाद मैं भी राजनीति छोड़ दूंगी

Follow न्यूज्ड On  

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी  ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस दिन राजनीति से संन्यास लेंगे, उस दिन वह भी राजनीति को अलविदा कह देंगी। हालांकि, स्मृति ने कहा कि मोदी अभी कई बरस तक राजनीति में रहेंगे ।

उन्होंने कहा, ‘जिस दिन ‘प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी राजनीति से संन्यास ले लेंगे, मैं भी भारतीय राजनीति को अलविदा कह दूंगी। रविवार को पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह बात कही। दरअसल, यहां उनसे पूछा गया था कि भाजपा 2019 में सत्ता में आएगी या नहीं? इस पर स्मृति ने कहा कि लोगों को लगता है कि मोदीजी राजनीति में ज्यादा दिन नहीं रहेंगे, लेकिन मैं विश्वास दिला सकती हूं कि वे यहां कई सालों तक रहेंगे।

कार्यक्रम में स्मृति से पूछा गया कि क्या वे मोदी के अलावा किसी और नेता के साथ काम नहीं करना चाहतीं। इस पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं अभी भी राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी जी के साथ ही काम कर रही हूं। पिछले 18 सालों में मैंने कई नेताओं के साथ काम किया है। मुझे वाजपेयी जी और अडवाणी जी जैसे नेताओं के साथ भी काम करने का मौका मिला। यह गर्व की बात है।’’

अमेठी से चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी करेगी
2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर स्मृति ने कहा, ‘‘मैं अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लडूंगी या नहीं, इसका फैसला भाजपा और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह करेंगे।” उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव में अमेठी के लोग मुझे ज्यादा नहीं पहचानते थे, लेकिन अब सब जानते हैं कि मैं कौन हूं। 2014 के आम चुनाव में स्मृति ईरानी और कुमार विश्वास राहुल गांधी के खिलाफ खड़े थे। हालांकि, राहुल अपनी सीट जीतने में कामयाब रहे थे।


स्मृति ईरानी विपक्ष पर हमले के लिए भाजपा का प्रमुख चेहरा?

This post was last modified on February 4, 2019 11:40 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022