संप्रग सरकार ने अमित शाह को बर्बाद करने की कोशिश की : स्मृति ईरानी

Follow न्यूज्ड On  

 नई दिल्ली, 1 जनवरी (आईएएनएस)| भाजपा ने मंगलवार को कांग्रेस के उन आरोपों का जवाब दिया, जिसमें उसने कहा है कि केंद्र सरकार सोनिया गांधी और राहुल गांधी को निशाना बनाने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

 भाजपा ने आरोप लगाया कि संप्रग सरकार ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले में बर्बाद करने के लिए सीबीआई का दुरुपयोग किया। केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “यह मामला (मुठभेड़ में मारा जाना) कांग्रेस पार्टी की एक राजनीति साजिश के सिवा कुछ नहीं था। वर्ष 2010 में उन्होंने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री (नरेंद्र मोदी) और तत्कालीन गृहमंत्री (अमित शाह) को अपना विशुद्ध रूप से राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी माना। अमित शाह के खिलाफ यह मामला इस बात का स्पष्ट उदाहरण है कि कांग्रेस पार्टी उन्हें बर्बाद करने के लिए किस हद तक जा सकती है..जिस तरह से उन्होंने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को नष्ट किया है।”

ईरानी ने यह हमला ऐसे समय में किया है, जब हाल ही में मुंबई में सीबीआई की एक अदालत ने मुठभेड़ मामले के सभी 22 आरोपियों को यह कहते हुए बरी कर दिया कि मुहैया कराए गए गवाह और सबूत संतोषजनक नहीं हैं और मामला दायर करने में एक राजनीति कोण दिखाई देता है।

देश को मगर इस बात का जवाब चाहिए कि अगर सीबीआई राजनीति से प्रेरित होकर अमित शाह के पीछे पड़ी थी, मुकदमा ही फर्जी था तो आरोपी स्वत: बरी हो जाता, तब जज लोया को अपने प्राण की आहुत क्यों देनी पड़ी।

भाजपा ने ईरानी को कांग्रेस को कड़ा जवाब देने के लिए उतारा था, जो सरकार पर आरोप लगा रही है कि वह अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को निशाना बनाने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

ईरानी ने कहा, “अमित शाह ने यह अकेली चुनौती का सामना नहीं किया। उनके परिवार ने झेला, जिसे हम देश को बताना चाहते हैं कि कांग्रेस उस किसी को नहीं छोड़ेगी, जो उसकी सत्ता की राह में आएगा।”

उन्होंने संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि उनका किचेन कैबिनेट ने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ जंग किया।

उन्होंने कहा, “और इस प्रक्रिया में किसी भी तरह राजनीतिक नेताओं को फंसाने के लिए सीबीआई ने सबूत गढ़े। यह एक उदाहरण है कि कांग्रेस राजनीति विरोधियों के साथ कैसे पेश आती है। सबूत गढ़ो, बेवजह किसी को गिरफ्तार कराओ और उसे सलाखों के पीछे डालो।”

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022