‘संरक्षिका’ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में भी जुटे : सोनल शाह

Follow न्यूज्ड On  

 नई दिल्ली, 16 अगस्त (आईएएनएस)| केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह ने कहा कि ‘संरक्षिका’ को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को और ऊंचाइयों पर ले जाने में मुख्य भूमिका निभानी चाहिए, ताकि संरक्षिका का उद्देश्य पूर्ण हो सके।

 इस अवसर पर उन्होंने ‘संरक्षिका’ के 8वें संस्करण का विमोचन भी किया। यहां सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में आयोजित ‘संरक्षिका-दिवस’ पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के परिजनों सहित देश के तमाम अर्धसैनिक बलों के प्रमुख की पत्नियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समारोह का आयोजन ‘सीआईएसएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन’ के तत्वावधान में किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह थीं। समारोह की अध्यक्षता सीआईएसएफ के निदेशक राजेश रंजन की पत्नी रंजीता रंजन ने की।

समारोह में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तैनात सीआईएसएफ बल के परिजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें पूर्व महानिदेशकों की पत्नियां, संरक्षिका की अधिकांश पदाधिकारी, सदस्य मौजूद थीं।

इस अवसर पर रंजीता रंजन ने कहा, “महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की सहायता से शीघ्र ही दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की सीआईएसएफ यूनिट में एक परिवार परामर्श केंद्र खोला जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा कि संरक्षिका, हिंदुस्तान में प्राकृतिक चिकित्सा और हरित भारत मिशन के तहत पौधों को सीआईएसएफ के रिहायशी परिसरों में बड़े स्तर पर लगाएगा।

इस आशय की जानकारी आईएएनएस से बातचीत में सीआईएसएफ के उप-महानिरीक्षक और प्रमुख प्रवक्ता डॉ. अनिल पाण्डेय ने दी।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022