सोनाली बेंद्रे ने मनीषा कोइराला को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा ‘कैंसर से लड़ने में मनीषा की मदद’

Follow न्यूज्ड On  

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने कैंसर (Cancer) जैसी जानलेवा बीमारी को हराया है और अब सामान्य जीवन जी रही हैं। सोनाली ने कैंसर के खिलाफ अपनी इस जंग में साथ देने का श्रेय अभिनेत्री मनीषा कोइराला को दिया।

दरअसल, बुधवार शाम को फिक्की के एफएलओ के बेंगलुरु चैप्टर के दौरान सोनाली ने कहा, ‘इस बीमारी से जंग लड़ने में उनके लिए मनीषा कोइराला काफी मददगार साबित हुई।’ एफएलओ के सत्र के दौरान सोनाली से जब सवाल पूछा गया कि ‘क्या उन्हें कैंसर से लड़ने के लिए युवराज सिंह एवं मनीषा जैसी हस्तियों से कोई सलाह मिली थी।’ इसके जवाब में उन्होंने मनीषा का शुक्रिया अदा किया। साथ ही उन्होंने बताया कि वह कैंसर से गुजर चुके क्रिकेटर युवराज सिंह नहीं मिली थी, लेकिन उनकी मां से जरूर मिली थी।

इसके बारे में और बात करते हुए सोनाली ने बताया कि उस मुश्किल दौर में उनकी मां और पति ने उनका बहुत साथ दिया। उन्होंने कहा, गोल्डी मेरे साथ इस जंग में मजबूती के साथ खड़े रहे है। मुझे लगता है कि मेरा वो फैसला बेस्ट था जब मैंने गोल्डी से शादी करने का फैसला किया था।

बता दें कि सोनाली को साल 2018 में मेटास्टैटिक कैंसर हुआ था। इसके बाद वे अपने ट्रीटमेंट के लिए न्यूयॉर्क चली गईं थीं। अब वह इस बीमारी से उभर चुकी हैं।

मनीषा कोइराला भी कैंसर की बीमारी से गुजर चुकी हैं। अपने होंसलों से उन्होंने इस बीमारी से खुद को उभारा 2012 में मनीषा कोइराला को गर्भाशय का कैंसर हो गया था ,जिसके इलाज के बाद 2014 में वह ठीक हो गई। इसके बाद उन्होंने इस बारे में एक खूबसूरत किताब भी लिखी। मनीषा और सोनाली के अलावा क्रिकेटर युवराज सिंह, आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा भी इस बीमारी से गुजर चुके हैं। अब हाल ही में अभिनेता ऋषि कपूर इसका इलाज करा कर देश लौटे हैं।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022