सोनिया गांधी, पर्रिकर की बीमारी की गोपनीयता में तुलना नहीं : सुरजेवाला

Follow न्यूज्ड On  

पणजी, 17 नवंबर (आईएएनएस)| कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां शनिवार को कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बीमारी की गोपनीयता में कोई तुलना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि पर्रिकर एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं, सोनिया गांधी जब बीमार हुई थीं, वह न प्रधानमंत्री थीं और न ही कोई मंत्री थीं।

सुरजेवाला ने आईएएनएस से कहा, “जब उन्हें बीमारी हुई, सोनिया गांधी न भारत की प्रधानमंत्री थीं, और न मंत्रिमंडल की सदस्य ही।”

सुरजेवाला उस प्रश्न का जवाब दे रहे थे, जिसमें उनसे पूछा गया था कि कांग्रेस पर्रिकर के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में मेडिकल बुलेटिन जारी करने की मांग कर रही है। क्या पार्टी तब भी पारदर्शी रहेगी, जब उनसे सोनिया गांधी की लंबी बीमारी की जानकारी मांगी जाएगी, जब वह कांग्रेस अध्यक्ष और राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष थीं, जिसका गठन तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सलाह देने के लिए किया गया था।

सुरजेवाला ने कहा कि जो सत्ता में होते हैं, खासकर राज्य के प्रमुख के पद पर होते हैं, उन्हें जनहित में अपनी बीमारी की प्रकृति के बारे में खुलासा करना चाहिए।

सुरजेवाला ने कहा, “मुझे पांच बीमारियां हो सकती हैं। उदाहरण के लिए मुझे उच्च रक्तचाप है और मैं इसके लिए दवाइयां लेता हूं, लेकिन मैंने आजतक इसका खुलासा नहीं किया था। इसका मतलब यह नहीं है कि चूंकि मैं लोगों के बीच हूं तो मुझे सारी समस्याओं के बारे में बताना है। यह तब होता है जब आप किसी पद पर हैं और वह पद राज्य प्रमुख का हो।”

पर्रिकर एडवांस पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे हैं और करीब नौ महीनों तक उनका गोवा, मुंबई, न्यूयॉर्क और दिल्ली के अस्पतालों में इलाज चला है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022