स्पेक्ट्रम सुधारों के सभी पहलुओं पर ध्यान दे रहा दूरसंचार विभाग

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| दूरसंचार विभाग के सचिव अंशु प्रकाश ने बुधवार को कहा कि स्पेक्ट्रम सुधारों के सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है, जिसमें स्पेक्ट्रम भुगतान किस्त, ब्याज दर और स्पेक्ट्रम होल्डिंग कैपेसिटी शामिल हैं। उद्योगों ने इस पर विचार के लिए सरकार से अनुरोध किया था। मूल्य निर्धारण, ब्याज दर और भुगतान की किस्तों के मुद्दों पर उद्योग के उदासीन होने की प्रतिक्रिया के साथ ही दूरसंचार विभाग इस मोर्चे पर कुछ सुधारों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

अंशु प्रकाश ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस के समापन के दिन कहा, “हम सभी पहलुओं को देख रहे हैं, जैसे कि स्पेक्ट्रम भुगतान किस्तों की संख्या, ब्याज की दर, स्पेक्ट्रम होल्डिंग कैप। यह हमें सेक्टर नियामक ट्राई से प्राप्त हुआ है। मूल्य निर्धारण व अन्य पैरामीटर की हमें जांच करनी है। अंत में यह सरकार की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।”

उन्होंने कहा, “जो कुछ भी तय होगा, वह वास्तविकताओं को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। इसमें उद्योगपतियों की संख्या, प्रतिस्पर्धा, नेटवर्क के विस्तार की आवश्यकता और राजस्व संबंधी स्थिति देखी जाएगी।”

टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने विभाग को बताया कि भारत में एयरवेव्स की कीमत बेहद कम है। फरवरी में भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा था कि दूरसंचार कंपनी 3,300-3,600 मेगाहट्र्ज बैंड में दूरसंचार नियामक द्वारा सुझाए गए बेस प्राइस पर कोई स्पेक्ट्रम नहीं खरीदेगी, जो देश में 5-जी के लिए पहला बैंड है। इसके अलावा मंगलवार को रिलायंस जियो नेटवर्क के अध्यक्ष मैथ्यू ओमेन ने कहा कि नीलामी सस्ती होनी चाहिए।

दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा था कि स्पेक्ट्रम मूल्य निर्धारण में सुधार की शुरुआत की जाएगी।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022