स्पेनिश लीग : बार्सिलोना को हराकर शीर्ष पर पहुंची ग्रानाडा

Follow न्यूज्ड On  

ग्रानाडा (स्पेन), 22 सितम्बर (आईएएनएस)|ग्रानाडा ने शनिवार रात यहां स्पेनिश लीग (ला-लीगा) के पांचवें दौर के मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए एफसी बार्सिलोना को 2-0 से मात दी। इस बड़ी जीत के साथ ही ग्रानाडा की टीम 10 अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी ओर, बार्सिलोना की पिछले 25 वर्षो में यह सबसे खराब शुरुआत है।

बीबीसी के अनुसार, मौजूदा चैम्पियन बर्सिलोना सात अंकों के साथ सातवें पायदान पर काबिज है।

ग्रानाडा के खिलाफ लियोनेल मेसी शुरुआती-11 खिलाड़ियों में शामिल नहीं थे और बाद में मैदान पर आए।

मेजबान टीम ने मैच की बेहतरीन शुरुआत की और दूसरे मिनट में ही रामोन अजीज ने गोल करते हुए ग्रानाडा को बढ़त को दिला दी।

इसके बाद, बार्सिलोना की टीम संभली और उसने अधिक बॉल पोजेशन के साथ खेलना शुरू किया। हालांकि, पहले हाफ में मेहमान टीम वापसी नहीं कर पाई।

दूसरे हाफ में बार्सिलोना के कोच एर्नेस्तो वल्वेर्दे ने मेसी और युवा खिलाड़ी अन्सू फाती को मैदान पर भेजा।

बार्सिलोना का खेल बेहतर हुआ, लेकिन उसे गोल करने में सफलता नहीं मिली। 66वें मिनट में गेंद 18 यार्ड बॉक्स में मिडफील्डर आर्टूरो विडाल के हाथों पर लगी और रैफरी ने वीएआर की मदद लेने के बाद ग्रानाडा को पेनाल्टी दी।

अल्वारो वाडिलो ने पेनाल्टी स्पॉट से कोई गलती नहंी की और अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।

बार्सिलोना ने वापसी करने के कई प्रयास किए, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। इस सीजन लीग में बार्सिलोना की यह दूसरी हार है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022