सप्तक्रांति की बोगियों में दिखेगी ‘मोहन से महात्मा’ तक की कहानी

Follow न्यूज्ड On  

हाजीपुर, 27 सितंबर (आईएएनएस)| महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में रेलवे भी बापू के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने की तैयारी में है। इसी क्रम में रेलवे मुजफ्फरपुर से दिल्ली के आनंद विहार तक जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस की बोगियों को गांधीजी के जीवन से जुड़ी घटनाओं की तस्वीरों से सजाया जा रहा है। गांधी जयंती (2 अक्टूबर) से ‘मोहन से महात्मा’ थीम पर आधारित इस चलंत प्रदर्शनी को देखकर लोग गांधीजी के दर्शन को समझ सकेंगे।

पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने आईएएनएस को शुक्रवार को बताया, “बापू की 150वीं जयंती पर सप्तक्रांति एक्सप्रेस की बोगियों पर बापू के जीवन से जुड़ी तस्वीरें लगाई और उकेरी जाएंगी। यह तस्वीरों की चलंत प्रदर्शनी होगी। यह दो अक्टूबर के बाद भी बोगियों में रहेगी।”

कुमार ने बताया कि दो अक्टूबर से मुजफ्फरपुर से खुलने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस की बोगियों में गांधी से जुड़ी तस्वीरें देखी जा सकेंगी। उन्होंने कहा कि ट्रेन के प्रत्येक बोगी में तस्वीरें और गांधी के जीवन से जुड़े आलेख होंगे।

कुमार ने बताया, “सभी तस्वीरें उनके जीवन के सीक्वेंस में लगाई जाएगी, ताकि मोहन से महात्मा तक के सफर को समझा जा सकेगा। यही कारण है कि इसका थीम भी ‘मोहन टू महात्मा’ रखा गया है। लगाई गई तस्वीरें जल्द खराब नहीं होंगी।”

उल्लेखनीय है कि सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन गांधी की कर्मभूमि चंपारण से गुजरकर राजधानी दिल्ली जाती और आती है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022