सर्दियां आ गईं हैं लेकिन उप्र के स्कूली बच्चों को नहीं मिलीं स्वेटर

Follow न्यूज्ड On  

लखनऊ, 8 नवंबर (आईएएनएस)। सर्दियों की शुरूआत हो चुकी है और तापमान में लगातार गिरावट आ रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में केवल 2.24 फीसदी बच्चों को ही स्वेटर दिए गए हैं।

वैसे तो योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बच्चों को स्वेटर बांटने की समय सीमा 31 अक्टूबर निर्धारित की थी, लेकिन अभी तो 30 जिलों में स्वेटर खरीद की प्रक्रिया तक शुरू नहीं हुई है। अब राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है।

एक सरकारी सर्वेक्षण के अनुसार, कुल छात्रों में से केवल 2.24 प्रतिशत को ही सर्दियों के मौसम से पहले स्वेटर मिले हैं। सर्वेक्षण में कहा गया है, यह भी तब है जब स्वेटर बांटने के लिए 31 अक्टूबर की समय सीमा तय की गई थी। इसके बाद एक हफ्ता और गुजर चुका है लेकिन केवल 18 जिलों में ही स्वेटर बंटने शुरू हो पाए हैं। इसमें भी केवल हाथरस और प्रयाग में ही 100 फीसदी वितरण हुआ है।

कुल 1.59 करोड़ छात्रों को स्वेटर बांटना है और 3.56 लाख को स्वेटर मिले हैं। 30 जिलों में तो खरीद प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई है।

राज्य के स्कूली शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने कहा, सरकार ने अब इस मामले में सभी जिलों से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है, अन्यथा कार्रवाई होगी।

निर्देशों के मुताबिक आकार और लागत को ध्यान में रखते हुए स्वेटर खरीदे जाने हैं और यह सुनिश्चित करना है कि हर स्वेटर की कीमत 200 रुपये से ज्यादा न हो। बता दें कि पिछले साल भी है अधिकांश छात्रों को बिना स्वेटर के ही स्कूल जाना पड़ा था।

–आईएएनएस

एसडीजे/जेएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022