SRH vs DC Dream11 Team Prediction IPL 2020: आईपीएल में आज दिल्ली का मुकाबला हैदराबाद से, यहां देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

Follow न्यूज्ड On  

SRH vs DC Dream11 Team Prediction IPL 2020: आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में होना है। दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों अब तक 2-2 मैच खेल चुके हैं। दिल्ली ने अपने दोनों ही मुकाबलों में जीत हासिल की है, वहीं हैदराबाद को दोनों ही मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

हालांकि हैदराबाद के लिए राहत की बात ये है कि इस मैच में केन विलियमसन खेलने के लिए उपलब्ध हैं। लेकिन वॉर्नर के लिए मनीष पांडे की चोट चिंता का सबब बन सकती है। पांडे आखिरी मैच में चोट के कारण मैदान से चले गए थे। उनकी चोट को लेकर कोई अपडेट नहीं है। वहीं दिल्ली को रविचंद्रन अश्विन की गैरमौजूदगी जरूर खलेगी।

सनराइजर्स हैदराबाद की कोशिश इस मैच से टूर्नामेंट में वापसी करने की होगी। कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ दूसरे मैच में भी टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। इस मुकाबले में रिद्धिमान साहा की धीमी बल्लेबाजी की आलोचना हुई। उनसे उम्मीद होगी की वह प्रारूप के मुताबिक बल्लेबाजी करेंगे।

सनराइजर्स के लिए मध्य क्रम उनकी कमजोर कड़ी साबित हो रहा है। वार्नर और बेयरस्टो के अलावा दूसरे बल्लेबाजों को भी योगदान करना होगा। उन्होंने चोटिल मिशेल मार्श की जगह अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर मुहम्मद नबी को मैदान में उतारा था। नबी ने गेंद और बल्ले से अच्छा योगदान दिया था।

टीम हालांकि इस मैच में मध्य क्रम को मजबूत करने के लिए नबी की जगह केन विलियमसन को अंतिम 11 में शामिल कर सकती है। सनराइजर्स के लिए राशिद खान ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्हें  अपने साथी गेंदबाजों से साथ नहीं मिल पा रहा। जिसका असर उनका प्रदर्शन पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है।

दूसरी ओर दिल्ली ने अभी तक शानदार खेल दिखाया है। दिल्ली के लिए रबादा और एनरिक नात्र्जे ने नई गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वहीं अक्षर पटेल और अमित मिश्रा ने रविचंद्रन अश्विन की अनुपस्थिति में भी शानदार खेल दिखाया। अश्विन पहले मैच में चोटिल हो गए थे और सनराइजर्स के खिलाफ उनके खेलने की संभावना कम ही है।

बल्लेबाजी में एक बार फिर अनुभवी शिखर धवन और युवा पृथ्वी शॉ अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश करेंगे। पंत और अय्यर भी पिछले मैच में ठीक-ठाक लय में दिखें। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने भी बल्ले से उपयोगी योगदान दिया है, जबकि टीम को वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

दिल्ली कैपिटल्स:

श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरॉन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्जे, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा।

सनराइजर्स हैदराबाद:

डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन/मोहम्मद नबी, ऋद्धिमान साहा, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल/बासिल थम्पी, टी नटराजन।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022