सरसों, चने की सरकारी खरीद जोर पकड़ी

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)। देशव्यापी लॉकडाउन के बावजूद केंद्रीय एजेंसी प्रमुख दलहन उत्पादक राज्यों में किसानों से एमएसपी पर दलहन और तिलहन फसलों की सीधी खरीद कर रही है। सरसों की सरकारी खरीद 3.40 लाख टन और चने की 2.74 लाख टन हो चुकी है।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और हरियाणा जैसे 5 राज्यों से 3.40 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। वहीं, तेलंगाना से 1700 मीट्रिक टन सूरजमुखी की खरीद की गई है।

नेफेड ने नौ राज्यों में 2.74 लाख मीट्रिक टन चने की खरीद की है। चने की खरीद आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में चल रही है। तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गुजरात और उड़ीसा जैसे 8 राज्यों से 1.71 लाख मीट्रिक टन तूर की खरीद की गई है।

वहीं, रबी विपणन सीजन (आरएमएस) 2020-21 में, कुल 241.36 लाख मीट्रिक टन गेहूं एफसीआई में प्राप्त हुआ है, जिसमें 233.51 लाख मीट्रिक टन की खरीद की गई है।

मंत्रालय के बयान के मुताबिक, कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग लॉकडाउन अवधि के दौरान क्षेत्र स्तर पर किसानों और कृषि गतिविधियों को सुविधाजनक बनाने की दिशा में प्रयासरत है और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर नियमित रूप से इनकी निगरानी कर रहे हैं।

वहीं, ग्रीष्मकालीन यानी जायद सीजन की फसलों की बुवाई भी लॉकडाउन के दौरान बेसर रही है, बल्कि पिछले साल के मुकाबले जायद फसलों का रकबा काफी बढ़ गया है।

इस सीजन के धान की बुवाई 34.87 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस अविध में 25.29 लाख हेक्टेयर में हुई थी। दलहनों का रकबा करीब 10.35 लाख हेक्टेयर हो गया है जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 5.92 लाख हेक्टेयर था।

मोटे अनाज की बुवाई पिछले साल के 6.20 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 9.57 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है। तिलहनों की बुवाई पिछले वर्ष जहां 7.09 लाख हेक्टेयर में हुई थी वहां इस साल 9.17 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है।

–आईएएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022