SSC CHSL Result 2019-2020: एसएससी सीएचएसएल टियर-1 के नतीजे हुए जारी, ऐसे करें चेक

Follow न्यूज्ड On  

SSC CHSL result 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) आज यानी 15 जनवरी 2021 को सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2019 के टियर-1 एग्जाम के नतीजों की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। कुछ दिनों पहले एसएससी ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था।

इसमें बताया गया था कि सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2019 के टियर-1 एग्जाम का रिजल्ट 15 जनवरी 2021 को जारी किया जाएगा। इससे पहले आयोग ने सीएचएसएल की आंसर-की के साथ-साथ परीक्षार्थियों की रिस्पॉन्स शीट भी जारी की थी।

17 मार्च से 19 मार्च 2020, 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर, 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2020 और 26 अक्टूबर को सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2019 टियर-1 परीक्षा का आयोजन देश भर के विभिन्न शहरों में किया गया था। आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त इंटर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में टीयर-1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा, डिस्क्रिप्टिव पेपर टीयर-II और स्किल और टाइपिंग टेस्ट टीयर-III लिया जाता है।

इस बार कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल में 4893 भर्तियां निकाली थीं। सीएचएसएल 2019 में लोअर डिविजन क्लर्क/जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट/जूनियर पासपोर्ट सहायक के 1269, पोस्टल/शार्टिंग असिस्टेंट के 3598 तथा डाटा इंट्री आपरेटर के 26 पदों की घोषणा की गई थी। यह रिक्त पद 26 मंत्रालयों और विभागों के हैं। इन 4893 पदों में 2354 पद अनारक्षित हैं जबकि 630 पद एससी, 386 एसटी तथा 1014 पद ओबीसी और 509 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित किए गए हैं। संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर (10+2) परीक्षा-2019 के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिसंबर माह में नोटिफिकेशन जारी किया था।

SSC CHSL Result 2019-2020: ऐसे करें चेक

-एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
-वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध एसएससी सीएचएसएल परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
-यह एसएससी सीएचएसएल 2019 टियर I परीक्षा परिणाम के लिए पुनर्निर्देशित करेगा।
-पीडीएफ एसएससी बीएसएल 2019 टियर I में अपना रोल नंबर खोजें।
-मेरिट सूची पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए अपने परिणाम का एक प्रिंट आउट लें।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022