स्टेटसन मूट के नेशनल राउंड्स की मेजबानी करेगा जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 12 फरवरी (आईएएनएस)। हरियाणा के सोनीपत स्थित ओ. पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (जेजीयू) का जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल (जेजीएलएस) सुराना और सुराना इंटरनेशनल अटॉर्नी के सहयोग से 25वीं स्टेटसन इंटरनेशनल एनवायरनमेंटल मूट कोर्ट प्रतियोगिता की इंडियन नेशनल राउंड्स की मेजबानी करेगा।

यह प्रतियोगिता 12 से 14 फरवरी 2021 तक वर्चुअल तरीके से आयोजित की जाएगी।

स्टेटसन मूट दुनिया की सबसे बड़ी मूट कोर्ट प्रतियोगिता है, जो विशेष रूप से वैश्विक पर्यावरणीय मुद्दों के लिए समर्पित है। मूट का आयोजन स्टेटसन यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लॉ, फ्लोरिडा द्वारा स्टेटसन सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन एडवोकेसी और स्टेटसन इंस्टीट्यूट फॉर बायोडायवर्सिटी लॉ एंड पॉलिसी के सहयोग से किया जाता है।

प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा और नवोदित वकीलों को पर्यावरण प्रदूषण की वजह से लोगों के स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था और सामाजिक कल्याण पर पड़ने वाले नकारात्मक एवं दीर्घकालिक प्रभाव से पार पाने के लिए पर्यावरणीय मुद्दों पर काम करने के लिए प्रेरित करना है। हर साल मूट वैश्विक तौर पर पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर ही फोकस करता है। प्रतियोगिता के 25वें संस्करण का विषय (थीम) प्रोटेक्शन ऑफ बैट्स एंड इंटरनेशनल ट्रेड मीजर्स है।

ओ. पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर सी. राज कुमार ने मूट के दर्शन (फिलॉस्पी) पर जोर देते हुए कहा, ऐसे समय में जब वैश्विक पर्यावरण की समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं, गंभीर विचारों और प्रयासों के साथ इन मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, केवल अदम्य इच्छाशक्ति और ²ढ़ संकल्प द्वारा प्रेरित सामूहिक और ठोस कार्रवाई से ही अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय समुदाय पर्यावरण को और नुकसान पहुंचने से रोक सकते हैं और टिकाऊ जीवन सुनिश्चित कर सकते हैं। स्टेटसन जैसी प्रतियोगिताएं युवा पीढ़ी के बीच इस तरह की इच्छाशक्ति के लिए एक अवसर की तरह है।

25वें नेशनल राउंड्स को प्रख्यात और प्रमुख शिक्षाविदों, प्रैक्टिस कर रहे दिग्गजों और नीति निमार्ताओं द्वारा जज किया जाएगा।

14 फरवरी को आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के फाइनल राउंड्स को न्यू साउथ वेल्स के गवर्नर मार्गरेट जोन बेजले जज करेंगे।

उनके साथ ही जज की भूमिका में सुप्रीम कोर्ट ऑफ हवाई के न्यायाधीश माइकल डी. विल्सन भी शामिल होंगे। इसके अलावा जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल के प्रोफेसर व अन्य संस्थानों के दिग्गज भी इसमें भूमिका निभाएंगे।

ओ. पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार, श्रीधर पटनायक ने कहा, यह जेजीयू के लिए एक सम्मान और खुशी की बात है कि वह स्टेटसन एनवायरनमेंटल मूट के 25वें भारतीय नेशनल राउंड की मेजबानी कर रहा है। यूनिवर्सिटी ने वर्ष 2020 में भी 24वें भारतीय नेशनल राउंड्स का सफलतापूर्वक आयोजन किया था।

मूट के सभी जजों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए, जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल के प्रोफेसर और कार्यकारी डीन श्रीजिथ एस. जी. ने कहा, हम एक बार फिर मूट के सभी प्रतिभागियों को जेजीएलएस के लिए रिसीव करने के लिए तत्पर हैं।

–आईएएनएस

एकेके/एएनएम

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022