सनी देओल ने एक लेखक को बनाया सांसद प्रतिनिधि, कांग्रेस ने बताया जनादेश से ‘धोखा’

Follow न्यूज्ड On  

लोकसभा चुनाव में पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से सांसद बने बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने गुरप्रीत सिंह पलहेरी नामक एक लेखक को अपना प्रतिनिधि बनाया है। बीजेपी सांसद सनी देओल ने सोमवार को इस संबंध में एक पत्र जारी करते हुए स्थानीय मीडिया और अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी है। वहीं सनी के इस कदम को कांग्रेस ने जनादेश के साथ ‘धोखा’ बताया है।

सनी देओल का पत्र

गुरदासपुर सांसद के लेटरहेड पर जारी एक पत्र में सनी देओल ने गुरप्रीत सिंह पलहेरी को अपना ‘सांसद प्रतिनिधि’ नियुक्त करते हुए कहा है कि उनके संसदीय क्षेत्र में सभी बैठकों एवं अन्य कार्यक्रमों में वह हिस्सा लेंगे। देओल की ओर से जारी पत्र में लिखा गया है, ‘‘मैं, गुरप्रीत सिंह पलहेरी, पुत्र सुपिंदर सिंह, निवासी पलहेरी गांव, जिला मोहाली, पंजाब को अपना प्रतिनिधि नियुक्त करता हूं । वह संबंधित अधिकारियों के साथ मेरे संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित बैठकों और अन्य कार्यक्रमों में शिकरत करेंगे।’

‘हर महीने दौरा करेंगे सनी’

पेशे से लेखक और लाइन प्रोड्यूसर पलहेरी ने बताया कि यह पत्र 26 जून को जारी हुआ है । उन्होंने कहा, ‘यह (नियुक्ति) स्थानीय मुद्दों के लिहाज से किया गया है। यह गुरदासपुर के लोगों की 24 घंटे की सेवा में होने जैसा है।’ पलहेरी ने कहा कि देओल हर महीने गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा, ‘अब वह संसद सत्र के समाप्त होने के बाद गुरदासपुर आएंगे।’

कांग्रेस ने बताया धोखा

इस बीच, पंजाब के कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने प्रतिनिधि की नियुक्ति पर देओल को आड़े हाथों लेते हुए इसे निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के साथ धोखा करार दिया। गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र के विधायक रंधावा ने कहा, ‘सनी देओल ने प्रतिनिधि की नियुक्ति कर गुरदासपुर की जनता को धोखा दिया है। मतदाताओं ने सनी देओल को अपना सांसद चुना है, न कि उनके प्रतिनिधि को।’

बता दें, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हुए सनी देओल ने गुरदासपुर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ को करीब 82 हजार वोटों से मात दी थी।

This post was last modified on July 1, 2019 10:02 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022